नई दिल्ली: अपनी अदा और गायकी से लोगों के दिलों में बसने वाले खेसारी लाल के गाने आए दिनों वायरल होते रहते हैं. वहीं अब खेसारी लाल का गाना ‘हार गया मेहरारू से’ वायरल हो रहा है.
इस गाने को खेसारी लाल ने गाया है. वहीं इस गाने में संगीत श्याम देहाती और आजाद सिंह ने दिया है. इस गाने को SRK म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. खेसारी का यह गाना कुछ ही घंटों में लाखों के व्यूज ले चुका है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. खेसारी का देसी अंदाज लोगों का काफी पसंद आता है यही कारण है कि खेसारी के गाने आते ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी लाल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. खेसारी के अधिकतर गाने हिट होते हैं. फैंस खेसारी के गाने यूट्यूब पर बार-बार देखते हैं.