<![CDATA[
नई दिल्ली:
भोजपुरी गाना लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. यूट्यूब पर इन दिनों ’52 गज़ के लहंगा कमाल करेला’ वायरल हो रहा है. इस गाने को रंजित सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने को छाया ने लिखा है. वहीं इस गाने में संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
]]>
न्यूज़24 हिन्दी