मुंबई: राम नगरी अयोध्या की धरती पर 28 फरवरी को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड के चलते टीवी के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. इस अवॉर्ड शो में अभिनेता और अभिनेत्री ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक, लेखक भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनेंगे. 28 फरवरी को डांस के साथ-साथ गानों और कॉमेडी से शाम सजेगी. अभिनेता और अभिनेत्रियां अपने धमाकेदार प्रस्तुति देंगी. वहीं शो के चलते विभिन्न दिग्गज कलाकारों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्मों का नॉमिनेशन भी जारी है. वहीं बेस्ट कैटेगरी का निर्णय जूरी करेगी.
आपको बता दें कि अवॉर्ड शो में अभिनेता शुभम तिवारी व अभिनेत्री डॉ. माही खान एंकरिंग करेंगी. अभिनेता विवेक पांडेय सह संयोजक की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं इस पूरे कार्यक्रम की मुख्य भूमिका अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव निभा रहे हैं.
वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अयोध्या में फिल्मों की शूटिंग हो सकती हैं. फिल्म निर्माण के लिए अयोध्या निर्माता निर्देशकों की पसंद बन सकती है.
बता दें कि ये अवॉर्ड शो शहर के सहादतगंज फार एवर लान में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दिनेश लाल यादव निरहुआ, शुभम तिवारी, काजल राघवानी अंजना सिंह समेत अन्य बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.