Chaupal Tv, Auto Desk
ऑटोसेक्टर में नए साल की शुरूआत से ही कड़ा मुकाबला है | कार निर्माता कंपनियां एक के एक जबरदस्त कारें बाजार में लेकर आ रही हैं | प्रतिस्पर्धा के दौर में टाटा मोटर्स ने अन्य कारों को टक्कर देने के लिए अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का आई-टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पेश किया है | आधुनिक तकनीकों से लेस टाटा की ये कार कई कंपनियों की कारों के साथ मुकाबला करेगी | दरअसल, बलेनो, हुंडई i20, Volkswagen Polo और टाटा अल्ट्रॉज के बीच हमेशा ही कंपीटिशन चलता रहा है | ऐसे में अब टाटा की ये कार लोगों को अपने ओर आकर्षित कर सकती है |
क्या होगी खासियत ?
टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार को आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़ा है | कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड बीएस-6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है | जो कि 5,500 rpm पर 110 ps का पावर जेनरेट करेगा | साथ ही नई अल्ट्रोज आई-टर्बो में आईआरए कार टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल में लाया गया है | जो ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेगा | नेचुरल वाइस टेक के साथ कार के 27 कनेक्टेड फीचर्स हैं | जिससे अंग्रेजी और हिंदी में ही नहीं ब्ल्कि हिंग्लिश में भी कमांड दिए जा सकेंगे |
इंटीरियर
इसके साथ ही कंपनी ने अल्ट्रॉज सीरीज में पेट्रोल और डीजल ईंधन विकल्प के तहत XZ+ संस्करण को भी जोड़ा है | बात अगर कार के इंटीरियर की करें तो इस कार में लाइट ग्रे के साथ लेदर की सीटें हैं और कार केबिन को तेजी से ठंडा करने के लिए इसमें एक्सप्रेस कूल फीचर दिया गया है | वहीं कार में ऑटोमेटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को स्पोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है और साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद है |
कीमत
ग्राहकों को ये कार पेट्रोल मॉडल से 60,000 रुपये ज्यादा मिलेगी | दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 8.26 लाख रुपये और डीजल संस्करण 9.46 लाख रुपये में मिलेगी |