नई दिल्ली. यूपी के बागपत जिले से बाजार में लाठी-डंडे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब मीम्स बने. मारपीट करने वालों में एक शख्स की स्टाइल और कुछ-कुछ फेसकट दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन से मेल खा रहा था. कुछ लोगों ने इसे कपिल शर्मा शो के मशहूर एक्टर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के सिमिलर बताया.
मामले में आइंस्टीन लुक वाले शख्स समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद पहली बार वो शख्स एएनआई के सामने आया और झगड़े की वजह बताई. एएनआई के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है.
दुकानदारी में कॉम्पिटिशन:
पुलिस के मुताबिक दुकानदारी में कॉम्पिटिशन के चलते एक दुकानदार ने दूसरे के ग्राहक को अपनी ओर बुला लिया. फिर क्या था. दूसरे दुकानदार ने मोर्चा खोल दिया. दोनों दुकानदार के सपोर्टर भी कूद गए और जमकर मारपीट हो गई.
नोट: इस वीडियो में गाली-गलौच का भी इस्तेमाल है
घटना के बाद दोनों गुटो के 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. थाने से फोटो और वीडियो जब सोशल मीडिया में आए तो इसकी खूब चर्चा रही.