इंदौर. बाबा के पास बड़ी उम्मीदें लेकर लकवा से पीड़ित पति का इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म हो गया. ढोंगी बाबा ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. महिला जब होश में आई तो उसे आपबीती का पता चला. तब ढोंगी ने उसे धमकाते हुए कहा कि यदि उसने किसी को बताने की कोशिश की तो वो उसके बच्चों की बलि चढ़ा देगा.
पुलिस के मुताबिक प्रजापत नगर निवासी 32 वर्षीय पीड़िता पति के इलाज के लिए बाबा कपाली उर्फ निर्मल निवासी पालदा के पास गई थी. बाबा ने महिला से कहा कि हवन-पूजन करना पड़ेगा. महिला को वो एकांत में ले गया. वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. महिला के बेहोश हो जाने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया. उसने महिला को धमकी दी कि यदि वो किसी को बताएगी तो उसके पति को ठीक नहीं होने देगा और बच्चों की बलि चढ़ा देगा. धमकी से डरी महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद आरोपी आए दिन महिला को धर्म और पूजा-पाठ के नाम पर डराकर दुष्कर्म करने लगा. महिला ने तंग आकर बुधवार को आरोपी के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद से बाबा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.