मुंबई: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में सबसे आगे हैं. हर दिन इस शो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. फैंस अनुपमा के अपने लिए गए स्टैंड को देखकर काफी चकित हो जाते हैं. वहीं पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि वनराज अपना जन्मदिन अपने घरवालों के साथ मनाते हैं. ये बात काव्या को नागवारा होती है. काव्या इस बात से हैरान होती हैं कि वनराज उन्हें भाव क्यों नहीं दे रहे. वहीं पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि काव्या अब शाह परिवार में जाती हैं और पूरा बवाल करने के लिए तैयार रहती हैं. वे शाह परिवार में जाकर अपनी और वनराज की शादी की बात करने का प्लान बनाती है. वहीं काव्या जाते ही अलग सा व्यवहार करने लगती हैं. काव्या के इस बदले रूप को देखकर वनराज समझ नहीं पाते हैं.
एपिसोड में दिखाया जाता है कि पहले तो वनराज काव्या के घर में आने की वजह से उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर देते हैं. वनराज की इस बात को सुनकर काव्या शॉक्ड हो जाती हैं. इतने में ही अनुपमा बीच में आकर सारी बात संभाल लेती हैं. अनुपमा घरवालों को वनराज के जन्मदिन पर काव्या के घर में रुकने के लिए मना लेती हैं.
थीम पर होगी वनराज की बर्थ-पार्टी
वनराज की बर्थडे पार्टी के लिए बच्चों ने थीम रखी है. पार्टी में सभी को ब्लैक कलर के कपड़े पहनने होंगे. वहीं अनुपमा भी पार्टी ब्लैक कलर के कपड़े पहने नजर आती हैं. अनुपमा का जबरदस्त मेकओवर देखकर वनराज की नजरें उनपर से हट नहीं पातीं.
करने लगते हैं अनुपमा की परवाह
वनराज अनुपमा को देखकर सोचने लगते हैं कि वे उनके लिए कितनी अहमियत रखती हैं. और आज तक अनुपमा को क्यों नहीं इतनी वैल्यू दी. धीरे-धीरे अनुपमा के दिल में वनराज के लिए फीलिंग्स बढ़ती जाती हैं. वे मन ही मन अनुपमा के लिए सोचने लगते हैं. फैंस अनुपमा के आने वाले एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड हैं.