<![CDATA[
मुंबई.
स्टार प्लस के नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड में काव्या बिन बुलाए वनराज के जन्मदिन का हिस्सा बनने पहुंच गईं. जिन्हें देख वनराज और बाकी लोग काफी हैरान हो गएं. वहीं, वनराज को काव्या पर बिफरते भी देखा गया, लेकिन समझाने पर वनराज ने काव्या को पूजा में शामिल कर लिया. बम तब फूटा जब राखी दवे भी बिन बुलाए पार्टी का हिस्सा बनीं. राखी को देखकर बा कहती हैं कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई जो इस खास मौके पर उन्होंने राखी को बुला लिया.
बा के भड़कने पर राखी कहती हैं कि आज वो ना कुछ बोलेंगी और ना ही कुछ तमाशा करेंगी. वो बस पार्टी का हिस्सा बनकर दूसरों को तमाशा करते देखेंगी. राखी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि अभी बाहर हाफ समधन और समधि में भी लड़ाई हो रही थी, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. वहीं काव्या इमोशनल होकर वनराज से कहती हैं कि,’क्या मेरा तुम पर हक नहीं है? क्या मैं तुम्हारे बर्थडे का हिस्सा नहीं बन सकती?’ इसके बाद काव्या, वनराज को अपनी बातों में लेने की कोशिशों में जुट जाती हैं और कहती हैं कि,’मेरा भी तुम पर हक है. अनुपमा से तलाक लेने के बाद तुम्हारा परिवार मुझे अपना ही लेगा.’ इतना कहने के बाद काव्या पूजा में बैठ जाती हैं और वनराज पूजा करने में व्यस्त हो जाते हैं.
शो के अपकमिंग एपिसोड में बा को काव्या को घर से बाहर निकालने की तरकीब सोचते देखा जाएगा. वहीं, बा अपनी बात अनुपमा से भी कहती दिखाई देंगी. दरअसल, बा काव्या को घर से बाहर निकालने के लिए जैसे ही बढ़ेंगी वैसे ही अनुपमा उन्हें रोक लेगी. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को बा को समझाते भी देखा जाएगा. अनुपमा बा से कहेंगी,’जैसे आपने मुझे स्वीकार किया था, वैसे ही आप काव्या को भी स्वीकार कर लेंगी. उसे कुछ मत कहिए.’
इन सब के बीच अनुपमा गिले शिकवे को दूर करते हुए वनराज को सफेद गुलाब देती दिखाई देंगी. वहीं, काव्या घर के अंदर आकर नया षड़यंत्र रचने की तैयारियों में जुट गई हैं.
]]>
न्यूज़24 हिन्दी