के जे श्रीवत्सन, जयपुर: बीजेपी से अपने सभी तालमेल को खत्म करने कर बाद आरएलपी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने निकाय चुनाव और आगामी उपचुनावों को अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया है, साथ ही यह भी कहा कि किसान आंदोलन के बाद उनकी पार्टी राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी.
शनिवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी 90 नगर निकाय चुनाव में उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसान आंदोलन के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ेगी और इसके बाद विधानसभा के 3 उपचुनाव भी हम अकेले लडेंगे.
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच गुपचुप सा राजनीतिक गठबंधन भी है. इनका 22 साल से जो गठबंधन है उसका काला चिट्ठा सब को पता है.. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे शुरू से ही समान्तर भारतीय जनता पार्टी चल रही है.
कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए से अलग होने वाले हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानो का समर्थन हम करते रहेंगे और उनकी पार्टी भी किसानों के साथ बैठकर प्रदर्शन जारी रखेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अखंड भ्रष्ट्राचार चल रहा है राजस्थान में और ऐसे में विधानसभा के 3 उप चुनाव में हम इनको जवाब देंगे.