<![CDATA[
बिहार राज्य परिवहन निगम की बसें अब हाईटेक हो चली हैं. इन पर अब न सिर्फ कैशलेस टिकट की सुविधा मिलेगी, बल्कि निगम की योजना अगर सफल रही तो इन बसों में वाई-फाई भी मिलेगा. इससे आप सफर के दौरान फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. निगम ने इसके लिए एक निजी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी ‘चलो’ के साथ करार किया है.
]]>
न्यूज़24 हिन्दी