मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं जयपुर में दो स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दीपिका पादूकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को एक साथ जयपुर में स्पॉट किया गया. अफवाहें यह भी आ रही हैं कि आलिया और रणबीर जयपुर शादी के लिए गए हैं. इतना ही नहीं सुबह-सुबह परिवार के साथ दोनों को एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आलिया और रणबीर ही जानते हैं.
फिलहाल तो आलिया भट्ट ने एक बूमरिंग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसे देख कर लोग काफी हैरान हैं. दरअसल आलिया का लुक इसमें काफी डिफरेंट दिखाई दे रहा है. वे गॉगल्स लगाई हुई हैं. आलिया इस कड़ाके की सर्दी का आनंद तेज धूप में लेती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस बूमरिंग के साथ कैप्शन भी लिखा है- पेड़ के साथ जुड़ाव. आलिया की यह तस्वीर लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की ‘ब्रम्हास्त्र’ और ‘आरआरआर’ की शूटिंग में बिजी हैं.