10वीं और 12वीं की हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च से शुरू, शिक्षा विभाग का अहम फ़ैसला

सांकेतिक तस्वीर भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स भिवानी: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरु होगी. ऐसे में हरियाणा भिवानी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में है. परीक्षाओं को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा ...

Photo of author

कावेरी

Published

10वीं और 12वीं की हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च से शुरू, शिक्षा विभाग का अहम फ़ैसला
सांकेतिक तस्वीर


भिवानी: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरु होगी. ऐसे में हरियाणा भिवानी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में है. परीक्षाओं को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है. फैसले के अनुसार यदि कोई विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसे पुरानी पद्धति से अपनी परीक्षा देनी होगी

दरअसल कोविड काल के चलते बच्चे की पढ़ाई में बाधा रही इसलिए तीस फीसदी सिलेबस कम कर दिया गया है. कुल 80 अंक की परीक्षा में 40 अंक की ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि बाकी 40 अंक सब्जेक्टिव के रहेंगे

वहीं 20 अंक में से पहले की तरह इंटरनल असेसमेंट जोड़ी जाएगी. अगर कोई नकल करता मिला तो उसे दोबारा से परीक्षा देनी होगी और इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं दिए जाएंगे

परीक्षाओं में नकल पर काबू पाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 372 उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं. इसके अतिरिक्त बोर्ड स्तर पर चेयरमैन उपाध्यक्ष फ्लाइंग निगरानी रखेगी. जिलास्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त और एसडीएम कमान संभालेंगे

वहीं नकल या परीक्षा केंद्र पर सुपरवाइजर द्वारा ढील बरते जाने की शिकायत के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा अंबाला, रोहतक, फतेहाबाद और गुरुग्राम के लिए भी व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment