दिल्ली में एलजी ने दिए एक और जाँच का आदेश, परिवहन विभाग में भष्ट्राचार की जाँच के लिए एसीबी को निर्देश

भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार परिवहन विभाग के कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा को इस पूरे ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार परिवहन विभाग के कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा को इस पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है

दरअसल बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण में दलालों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच साठगांठ और भ्रष्टाचार की समयबद्ध तरीके से जांच करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने एसीबी को निर्देश दिया है. इस वजह से दिल्ली की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चालक प्रभावित हो रहे हैं.

ऑटो रिक्शा चालक यूनियन की और से की गई शिकायत

राष्ट्रीय राजधानी की कई ऑटो रिक्शा चालक यूनियन की ओर से आपराधिक रिट याचिका दायर की गई थी, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है. याचिका में सड़क परिवहन कार्यालय में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और ऑटो रिक्शा चालकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. उपराज्यपाल ने एक महीने में जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

सतर्कता निदेशालय ने मामले की पड़ताल की थी और पाया कियाचिकाकर्ताओं ने आरटीओ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रभावित करने वाले कृत्यों के बारे में गंभीर आरोप लगाए थे.” 

उन्होंने कहा, “आरोप है कि मोटर लाइसेंस अधिकारी और सड़क परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की साठगांठ से परमिट दिए जा रहे थे.” इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment