अमिताभ कुमार ओझा, पटना : बिहार में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर है.कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वारियर्स में शामिल पुलिस कर्मियों को भी जल्द टीका लगे इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. बिहार में 80 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स है और 5 हजार जेलकर्मी है. ये सभी सीधे तौर पर आम लोगो के संपर्क में रहते है इसलिए इन्हें वैक्सीन दिया जाए इसके लिए डाटा तैयार कर लिया गया है.
बिहार में पुलिस और जेल कर्मियों के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है पुलिस कर्मियों के साथ जेल कर्मियों का भी डाटा तैयार करने का काम चल रहा है जानकारी के मुताबिक डाटाबेस में नाम , फोन नंबर ,पहचान पत्र और तैनाती के स्थानों का जिक्र है .चूंकि पुलिस और जेल कर्मियों की तैनाती अलग-अलग जिलों और उनके स्थानों पर है, लिहाजा उनके टीकाकरण कब और कहां किया जाए इसको लेकर डेटाबेस बनाने का काम किया जा रहा है. डेटा के आधार पर ही टीकाकरण के लिए स्थान और दिन तय कर इन्हें बुलाया जाएगा.
आपको बता दें कि बिहार में पुलिस फोर्स की संख्या 80000 से ज्यादा है. इनमे से बड़ी संख्या में फील्ड में तैनात है और यह सीधे तौर पर आम लोगों के संपर्क में रहते हैं. विधि व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण में इनकी जिम्मेदारी है लिहाजा वह भीड़भाड़ से दूरी बनाकर नहीं रह सकते हैं . ऐसे में पुलिस कर्मियों की कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है.
बिहार में जेल कर्मियों की संख्या भी 5000 के करीब है. जेल कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में कैदी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं ,करीब 300 जेल कर्मी और 600 के आसपास कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे . कोरोना से बचाव के लिए कई जेलों को क्वॉरेंटाइन जेल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. जब कोरेण्टाइन की अवधि पूरी हो जाती है तब इन्हें पुराने कैदियों के पास दूसरे जिलों में शिफ्ट करने की व्यवस्था अब भी जारी है. इन सभी को कोरोना का टीका दिया जायेग.
बिहार में पुलिस कर्मियों को पहले कोरोना वैक्सीन लगे इसके लिये बिहार एसोसिएशन ने भी डीजीपी से मांग की थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर से इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. जो कर्मी जहां तैनात है उन्हें उसी अनुसार सूची बनाकर वैक्सिननेशन करवाया जाएगा. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार प्रथम चरण में वैक्सिनेशन के लिए डाटा तैयार कर लिया गया हैं. सभी लोगो की सूची बना ली गई है.