New Flyovers : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा की साइबर सिटी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को दो प्रमुख फ्लाईओवर बनाने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है।
इनमें से एक अंबेडकर चौक (सेक्टर 45/46 और 51/52) पर और दूसरा दादी सती चौक (सेक्टर 85, 86, 89 और 90) पर बनाया जाएगा। इनके बनने से दो सबसे व्यस्त चौराहों पर भीड़भाड़ कम हो सकेगी। फिलहाल, फ्लाईओवर के डिज़ाइन को सलाहकारों ने भी परमिशन दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, GMDA के अधिकारी ने बताया कि अंबेडकर चौक पर यह फ्लाईओवर करीब 700 मीटर लंबा बनाया जाएगा और इसकी लागत 52 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जबकि, दादी सती चौक फ्लाईओवर करीब 840 मीटर तक फैला होगा। जिसमें 11 मीटर की चौड़ाई में तीन लेन बनाई जाएगी और इसकी अनुमानित लागत 59 करोड़ रुपये है।
GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने कहा कि पुनर्विकास में द्वारका एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-पटौदी रोड को जोड़ने वाला जंक्शन और आईएमटी मानेसर का मार्ग शामिल है।अम्बेडकर चौक में फ्लाईओवर बनाने का उद्देश्य सेक्टर 45/46 और 51/52 के चौराहे पर ट्रैफिक को कम करना है। उन्होंने आगे कहा कि विस्तृत नोटिस आमंत्रित निविदा (डीएनआईटी) को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्राधिकरण की ओर से जल्द ही टेंडर जारी किए गए हैं। New Flyovers















