Haryana : हरियाणा की इन सड़कों को किया जाएगा चकाचक, चार करोड़ आएगा खर्च

Haryana : हरियाणा के चरखी दादरी में जर्जर पड़ी दो मुख्य सड़कों की जल्द कायाकल्प होगी। इसके लिए मुख्यालय द्वारा प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी दे दी गई है और अब केवल टेंडर प्रक्रिया होने बाकी है। इन सड़कों के कायाकल्प के लिए 4.53 करोड़ ...

Photo of author

Sahab Ram

Published

These roads of Haryana will be made sparkling clean

Haryana : हरियाणा के चरखी दादरी में जर्जर पड़ी दो मुख्य सड़कों की जल्द कायाकल्प होगी। इसके लिए मुख्यालय द्वारा प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी दे दी गई है और अब केवल टेंडर प्रक्रिया होने बाकी है। इन सड़कों के कायाकल्प के लिए 4.53 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। वहीं नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन के अंदर दोनों सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि नगर परिषद की ओर से काठमंडी व चरखी दरवाजा रोड की सूरत बदली जानी है।

ये दोनों सड़कों की हालत लंबे समय से बहुत खराब हैं और स्थानीय लोग लंबे समय से इनके पुनर्निर्माण की मांग उठा रहे हैं। अब जाकर उनकी यह मांग स्वीकार हुई है। काठमंडी रोड का पुनर्निर्माण लाला लाजपतराय चौक से लेकर सैनीपुरा मोड़ तक कराया जाएगा। इस सड़क की लंबाई 480 मीटर रहेगी और निर्माण कार्य पर करीब 1.23 करोड़ रुपये लागत आएगी।

चरखी दरवाजा क्षेत्र के जरिये पुराना शहर का लोहारू व महेंद्रगढ़ चौक रोड से जुड़ाव करने वाली सड़क पिछले करीब पांच सालों से कंडम पड़ी है। अब नगर परिषद अधिकारियों की योजना की बात करें तो 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का 3.31 करोड़ से पुनर्निर्माण कराया जाएगा। Haryana

लेखक के बारे में
Sahab Ram
साहब राम "द न्यूज़ रिपेयर" के एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। साहब का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment