Road Repair : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां जर्जर चल रहे 56 संपर्क मार्गों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए शासन ने धन आवंटित कर दिया है। अब स्थानीय लोगों को राहत मिल सकेगी।
दरअसल, जिले के लोक निर्माण विभाग की ओर से विधायकों की रायशुमारी के बाद चिंहित किए गए मार्गों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। जिनमें 56 मार्गों के फिर निर्माण की मंजूरी मिली है। सरकार की ओर से 62 KM के संपर्क मार्गों के लिए 10 करोड़ 8 लाख रुपये की परमिशन दी है।
ये होगा निर्माण कार्य
खबरों की मानें, तो इनमें गंचौली डुंडरा नामामऊ मार्ग के आबादी भाग में CC मार्ग का कार्य, गहरुखेड़ा डाडा अमौली गंगौली मार्ग के आबादी भाग में c कार्य, न्योरी, लहुरी सरांय चिल्ली मार्ग, पधारा मयारामखेड़ा बसौनापुर मार्ग के किशनीखेड़ा आबादी भाग में CC कार्य, बंथरा, कोठा बखरिया गोहरारी मार्ग, बहराइच बांदा मार्ग से घघौरा, रम्मा का डेरा से जगन्नाथ का डेरा, ललौली मुत्ताैर से पुई का डेरा वाया कल्लू भगत मजरे करैहा मार्ग, आजमपुर गढ़वा से भगौनापुर मार्ग से बकरनपुर मोड़ तक, एसएम रोड से भुलभुलियापुर, कापिल से खैराबाद, खजुहा अमौली मार्ग से ऊधवपुर, चांदपुर लहुरीमऊ से जारा, छिवली -कोड़िया, जजमोइया से कोठा बखरिया, जहानाबाद खजुहरिहा से नरैनी का काम होगा।
ये भी संपर्क मार्ग फिर से बनेंगे
-जहानाबाद गढ़ी से चटिहा
-जहानाबाद गढ़ी से परसादपुर
-जहानाबाद से नारायणपुर
-जीटी रोड से बड़ाखेड़ा-उत्तम नगर
-जेएसीजेजे मार्ग से मंसूरपुर
-नोनारा गढ़ी से कपिलमई मार्ग
-पिपरापुर से भवानी सिंह का पुरवा
-पीजीबी मार्ग से मोहिद्दीनपुर -अमिलिहापाल से आराजीपाल
-कसरांव से बेहटा
-छिवलहा मवइया
-करमोन से मिर्जापुर मार्ग
-पीपीबी मार्ग से गंधर्पी
-अजमतपुर हिम्मतपुर वाया दरियाबाद संपर्क मार्ग भी फिर से बनेगा। Road Repair
इन गांवों के मार्गों को भी किया गया शामिल
-जीटी रोड से देवमई वाया सौनाखेड़ा
-झाड़ीरामपुर मार्ग, डीघ से ईशापुर
-दरवेशाबाद से कोरइयां वाया गोकुलपुर तक
-बिंदकी-सौंह
-अलियाबाद
-कुंभरवा
-मुजवा का डेरा से बड़ा बगहा
-रेवाड़ी से महमतपुर दंदवा
-विजयीपुर से मटिहा
-मीरपुर मार्ग
-रतनपुर-कबरा
-महिमापुर- सुरतपुर
-घरवासीपुर
-भदौहां
-थरियांव असोथर मार्ग से गेंडुरी
-बड़नपुर सरांयअभैया
-भिटौरा मार्ग से अलादातपुर
-सातों धरमपुर से बलइपुर
-जीटी रोड से नारायणपुर
-जोनिहां मार्ग से कटका
-काकाबेरी
-मोहनखेड़ा से भरसवां मार्गों
क्या बोले अधिकारी
खबरों की मानें, तो लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके शील ने बताया कि 56 संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के बाद कराया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। Road Repair
















