Haryana : हरियाणा वालों के लिए एक जरूरी खबर आई है। प्रदेश में अब राज भवन का नाम बदल दिया गया है। अब राज भवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। इसकी अधिसूचना राज्यपाल असीम घोष द्वारा जारी कर दी है। राज भवन का नाम बदलने की यह अधिसूचना 1 दिसंबर से लागू हो गई।
आपको बता दें कि गवर्नर के सचिव IAS दुष्मंता कुमार बेहरा की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है- यह फैसला गृह मंत्रालय (CS ब्रांच), भारत सरकार, नई दिल्ली के लेटर पर किया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि सभी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए “राज भवन” हरियाणा, चंडीगढ़ का नाम बदलकर लोक भवन (चंडीगढ़) रख दिया गया है। यह 1 दिसंबर, 2025 से लागू होगा।
इस वजह बदला राज भवन का नाम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन में हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि राज भवन नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए, राज्यपालों और उप-राज्यपालों के कार्यालयों को अब लोक भवन और लोक निवास के नाम से जाना जाएगा।
















