MG Motor अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV, नई MG Hector को भारतीय मार्किट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने नए मॉडल को लेकर डिटेल शेयर की है और इसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि MG लंबे समय से Hector को मिड-साइज SUV सेगमेंट में पेश कर रही है। अब इसके नए वर्जन की लॉन्चिंग की औपचारिक घोषणा कर दी गई है।
जानें क्या होंगे बदलाव
MG Motor ने सोशल मीडिया पर नया टीज़र जारी किया है, जिसमें SUV के फ्रंट लुक की झलक दिखाई देती है। टीज़र से पता चलता है कि इसमें नई फ्रंट ग्रिल दी गई है, जबकि पहले जारी किए गए टीज़र में अपडेटेड टेल लाइट्स भी देखने को मिली थीं।
मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स
उम्मीद है कि नए मॉडल में कई आधुनिक और अपग्रेडेड फीचर्स शामिल किए जाएंगे। साथ ही, एसयूवी को बेहतर और उन्नत इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाने की भी संभावना है।
टेस्टिंग मॉडल में मिली नई स्क्रीन
हाल ही में Hector को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उस समय इसमें नई बड़ी स्क्रीन नजर आई थी, जिसके 10GB RAM तक के साथ आने की संभावना है। इससे स्क्रीन का रिस्पॉन्स और ओवरऑल परफॉर्मेंस पहले से काफी तेज और स्मूद हो जाएगा।
जानें कब होगी लॉन्च
नई Hector का इंफोटेनमेंट सिस्टम मल्टी-टच जेस्चर कंट्रोल्स को भी सपोर्ट कर सकता है। इस फीचर की मदद से यूज़र सिर्फ जेस्चर के माध्यम से फैन स्पीड और म्यूजिक प्लेबैक जैसी सुविधाओं को आसानी से नियंत्रित कर सकेगा। यह न सिर्फ केबिन इंटरैक्शन को बेहतर बनाएगा, बल्कि ड्राइविंग के दौरान सुविधा और सेफ्टी को भी बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी के अनुसार, नई MG Hector की आधिकारिक लॉन्चिंग 15 दिसंबर को भारत में होगी।
















