Kawasaki W230 : भारतीय मार्केट में Kawasaki ने अपनी W230 लॉन्च कर दी हैं। यह रेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यह बाइक खास तौर पर उन कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन की गई है। इस बाइक को कई सारे इनोवेटिव फीचर्स के द्वारा तैयार की गई हैं तथा आप इसे मात्र ₹25,000 से ₹40,000 तक की डाउन पेमेंट पर घर ल सकते हैं।
आपको Kawasaki W230 में 233cc एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन, स्टैंडर्ड ABS, ट्विन शॉक्स, लो सीट हाइट, क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स, सिंगल सिलेंडर SOHC तकनीक और आरामदायक राइडिंग पोजिशन जैसे फीचर्स शामिल मिलेगे जो बाइक को एलीगेनट लुक देते हैं।
Kawasaki W230
कंपनी द्वारा बाइक मे 233cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं जो की सिंगल सिलेंडर और SOHC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं वही बात करे माइलेज की तो यह बाइक 50 किमी/लीटर तक का माइलेज देने मए सक्षम होती हैं तथा इस बाइक में क्लासिक टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है इसका फ्यूल टंक 14 लीटर का होता हैं जिसे एक बार फूल करने पर 700 किलोमीटर तक की ऑफर करती हैं।
बेहतर डिज़ाइन
बाइक का डिजाइन वर्षों की मशहूर Kawasaki W सीरीज़ की से प्रेरित होकर इसका लुक पूरी तरह से रेट्रो क्लासिक है जिसमें गोल हेडलाइट्स, क्रोम फेंडर्स, और टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक शामिल हैं बाइक की बॉडी पर क्रोम और मैट फिनिश का संतुलन इसे एक प्रीमियम और विंटेज लुक देता है इसके अलावा इसमें मेटालिक ओशन ब्लू और एबनी जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं जो इसकी रेट्रो थीम को और भी निखारते हैं।
इंजन परफॉरमेंस
Kawasaki मे 233cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं यह इंजन शहर की सवारी के लिए स्मूद और प्रेडिक्टेबल पावर डिलीवरी प्रदान करता है तथा यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने मए सक्षम होती हैं तथा इसके फ्यूल टंक की कैपेसिटी 14 लीटर की होती है जिसे एक बार फुल करने पर यहां 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
ब्रैकिंग सिस्टम
भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा बाइक में आगे तथा पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया हैं तथा इन दोनों का संतुलन बनाए रखने पर इसमे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया हैं वही बात करे सस्पेंसन की तो इसमे आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंसन का इस्तेमाल किया गया हैं जो कच्ची पक्की सड़कों पर बेहतरीन परफ़ोर्मेंस करती हैं।
जानें कीमत
भारतीय मार्केट मे Kawasaki W230 की प्रारम्भिक कीमत ₹2,20,000 से ₹2,40,000 के बीच तय की गई हैं फाइनेंस विकल्प की बात करे तो बाइक को आप को ₹25,000 से ₹40,000 तक की डाउन पेमेंट पर तथा ₹4,000 से ₹6,000 तक की मंथली इंस्टालमेंट पर आप इसे खरीद सकते हैं।
















