Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल खेल स्टेडियम, जानें क्या-क्या होगा खास

Haryana : हरियाणा वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पलवल जिले के बहरौला गांव में प्रस्तावित इंटरनेशनल खेल स्टेडियम अब 124 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि पहले यह स्टेडियम 100 एकड़ भूमि पर तैयार करने की योजना ...

Photo of author

Sahab Ram

Published

International sports stadium to be built in Palwal, Haryana

Haryana : हरियाणा वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पलवल जिले के बहरौला गांव में प्रस्तावित इंटरनेशनल खेल स्टेडियम अब 124 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि पहले यह स्टेडियम 100 एकड़ भूमि पर तैयार करने की योजना बनाई गई थी। स्टेडियम निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD ) ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। Haryana

जल्द मिलेगी मंजूरी

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट में स्टेडियम के निर्माण की लागत, राजमार्ग की दूरी और तकनीकी संभावनाओं जैसे सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया गया है। छह जून को पलवल अनाज मंडी में आयोजित धन्यवाद रैली में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की मांग पर सीएम नायब सैनी ने अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया था।

जिले को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के नेतृत्व में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इसी दिशा में बहरौला गांव में इंटरनेशनल खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड, बैडमिंटन हॉल, बाक्सिंग हॉल, एथलेटिक्स ट्रैक, फिटनेस और रीहैब सेंटर, होटल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी। प्रस्तावित स्टेडियम में 35 से 50 हजार दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था भी होगी।

जानें क्या बोले अधिकारी

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रितेश यादव ने बताया कि अभी सभी चीजें प्रारंभिक चरण में हैं। अभी तो स्टेडियम की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी गई है। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पर काम किया जा सकेगा। Haryana

लेखक के बारे में
Sahab Ram
साहब राम "द न्यूज़ रिपेयर" के एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। साहब का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment