Meaning of Train Colours : आखिर ट्रेन के डिब्बे अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? यहां जानें इसका जवाब

Meaning of Train Colours : अक्सर आप लोग ट्रेन में सफर करते होंग, ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर ट्रेनों के डिब्बों का रंग नीला होता है मगर कई सारे ट्रेन के डिब्बों के रंग लाल या फिर हरे भी होते हैं। ...

Photo of author

Sahab Ram

Published

After all, why are train coaches of different colours?

Meaning of Train Colours : अक्सर आप लोग ट्रेन में सफर करते होंग, ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर ट्रेनों के डिब्बों का रंग नीला होता है मगर कई सारे ट्रेन के डिब्बों के रंग लाल या फिर हरे भी होते हैं। ऐसा क्यों होता है। आइये आपको आज इस बारे में विस्तार से बताते है।

अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं डिब्बों

आपको बता दें कि ट्रेन के डिब्बों के अलग-अलग रंग उनकी विशेषता, गति और डिब्बों के प्रकार को बताता है। नीले रंग के डिब्बे आमतौर पर ICF कोच होते हैं जो मध्यम गति के लिए होते हैं। वहीं लाल रंग के डिब्बे LHB कोच होते हैं और ये तेज गति के लिए बने होते हैं। वहीं हरे रंग के डिब्बे गरीब रथ ट्रेनों में होते हैं। भूरा रंग का कोच मीटर गेज ट्रेनों के लिए होते हैं। अब तो आपको सब साफ हो गया होगा।

जानें अलग-अलग रंग की पट्टियों का मतलब

आपने यह भी नोट किया होगा कि किसी डिब्बे पर पीले रंग की पट्टी होती है तो किसी पर सफेद और किसी पर लाल या फिर हरे रंग की पट्टियां होती हैं। आपको बता दें कि पीले रंग की पट्टी यह दर्शाता है कि डिब्बा विकलांग यात्रियों या फिर चिकित्सा सहायता की जरूरत वाले लोगों के लिए रिजर्व हैं। वहीं सफेद पट्टियां नीले रंग के कोचों पर जनरल कोच को दर्शाती है। लाल पट्टी की बात करें तो यह प्रथम श्रेणी के डिब्बों के लिए होते हैं और हरी पट्टियां महिलाओं के लिए रिजर्व डिब्बों के लिए होती हैं। Meaning of Train Colours

लेखक के बारे में
Sahab Ram
साहब राम "द न्यूज़ रिपेयर" के एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। साहब का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment