New Expressway : हरियाणा-UP के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे, कुल 2300 करोड़ आएगा खर्च

New Expressway : हरियाणा से UP का सफर अब आसान होने वाला है। दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एक और नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से हरियाणा से पश्चिमी यूपी की यात्रा काफी आसान ...

Photo of author

Sahab Ram

Published

A new expressway will be built between Haryana and UP.

New Expressway : हरियाणा से UP का सफर अब आसान होने वाला है। दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एक और नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से हरियाणा से पश्चिमी यूपी की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। दरअसल, यह नया एक्सप्रेसवे करीब 32 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण में करीब 2300 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह एक्सप्रेसवे पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल इंटरचेंज को अलीगढ़ के टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगा। इससे न केवल दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचना आसान होगा। बल्कि जाम से भी राहत मिल सकेगी।

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से अलीगढ़, आगरा, मथुरा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल और गुरुग्राम जैसे शहरों के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। वहीं सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक की यात्रा अब लगभग एक घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे मथुरा, आगरा और आसपास के धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा।

इन 43 गांवों को होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट के लिए अलीगढ़ जिले के लगभग 43 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इनमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर जैसे कई गांव शामिल हैं। इसके अलावा धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां और अन्य गांवों की जमीन भी इस एक्सप्रेसवे में ली जाएगी।

कम हो जाएगी इन शहरों के बीच की दूरी

दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से अलीगढ़ से नोएडा की दूरी कम हो जाएगी और नोएडा से गुरुग्राम की यात्रा में लगने वाला जाम भी कम होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट न केवल क्षेत्रीय यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी। बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी।

जानें कहां तक बनाया जाएगा ये एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे यूपी के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक बनाया जाएगा, जिससे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद से गुरुग्राम तक पहुंचना आसान होगा। New Expressway

लेखक के बारे में
Sahab Ram
साहब राम "द न्यूज़ रिपेयर" के एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। साहब का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment