HKRN Employ: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN ) के माध्यम से तैनात अनुबंध कर्मचारियों की सालाना पारिवारिक आय का विवरण परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पोर्टल पर 20 दिन में अपडेट कराने का आदेश दिया है। मुख्य सचिव ने इसके लिए सभी विभागों, बोर्डों, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक पारिवारिक आय विवरण के अद्यतन न होने से सर्विस रिकॉर्ड में विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं व प्रशासनिक मामलों के निपटारे में देरी हो रही है। कर्मियों का पीपीपी विवरण अपडेट नहीं होने पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
पत्र में कहा गया है कि “कॉन्ट्रैक्चुअल पर्सनल डिप्लॉयमेंट पॉलिसी, 2022” के तहत पूरी और अपडेटेड PPP डिटेल्स बनाए रखना ज़रूरी है।नीति की धारा 6.3 के अनुसार किसी भी प्रकार की मानव संसाधन सेवाओं में लगे प्रत्येक व्यक्ति के लिए सही और पूर्ण परिवार पहचान पत्र विवरण, विशेषकर पारिवारिक आय संबंधी जानकारी, दर्ज होना आवश्यक है।
सरकार के संज्ञान में आया है कि 17 अगस्त 2019 से 31 दिसंबर 2021 के बीच विभिन्न विभागों में नियुक्त बड़ी संख्या में कर्मियों ने अब तक पीपीपी पोर्टल पर अपनी पारिवारिक आय का विवरण अपडेट नहीं किया है। HKRNL के माध्यम से वेतन संशोधन के बावजूद यह स्थिति बनी हुई है, जिससे सेवा अभिलेखों में विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं और प्रशासनिक कार्यों के निपटारे में अनावश्यक विलंब हो रहा है।















