Bank Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में क्लर्क और ऑफिसर (PO) समेत विभिन्न पदों पर 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर तय की गई है। प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर 2025 में होगी। वहीं मेन एग्जाम दिसंबर दिसंबर 2025 / फरवरी 2026 में हो सकती है।
वैकेंसी डिटेल्स :
इस भर्ती के मध्यमा से कुल 13,217 पदों को भरा जाएगा। इनमे ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) 7972, ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) 845, ऑफिसर स्केल – I (असिस्टेंट मैनेजर) 3,907, ऑफिसर स्केल-II (सीए) 69, ऑफिसर स्केल-II (लॉ) 48, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग) 15, ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) 16, ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर) 50, ऑफिसर स्केल-II (आईटी) 87, ऑफिसर स्केल-II (सीनियर मैनेजर) 199 पद आरक्षित है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) : ग्रेजुएशन की डिग्री
- ऑफिसर स्केल-I : ग्रेजुएशन की डिग्री
- ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) : 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन, 2 साल अनुभव
- आईटी ऑफिसर स्केल-II : कंप्यूटर/आईटी संबंधित डिग्री, 1 साल का अनुभव
- सीए ऑफिसर स्केल-II : ICAI से सीए की डिग्री, 1 साल अनुभव
- लॉ ऑफिसर स्केल-II : एलएलबी, 2 साल का अनुभव
- ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II : सीए या एमबीए (फायनेंस), 1 साल अनुभव
- मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II : एमबीए (मार्केटिंग), 1 साल अनुभव
- एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II : एग्रीकल्चर/डेयरी/बागवानी/पशु चिकित्सा/मत्स्यपालन में डिग्री, 2 साल का अनुभव
- ऑफिसर स्केल-III : 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन, 5 साल का अनुभव
एज लिमिट :
- ऑफिस असिस्टेंट : 18 – 28 साल
- ऑफिसर स्केल-I : 18 – 30 साल
- ऑफिसर स्केल-II : 21 – 32 साल
- ऑफिसर स्केल-III : 21 – 40 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम
- पीओ (ऑफिसर) : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू
आवेदन शुल्क :
- सामान्य, ओबीसी,ईडब्ल्यूएस : 850 रुपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग : 175 रुपए
सैलरी :
- 19,900 – 37,442 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन :
- IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाएं।
- “IBPS RRB Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “न्यू रजिस्ट्रेशन” पर जाकर जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
- फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें। Bank Jobs













