𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : यमुनानगर में प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही जारी

 अवैध खनन पर कार्यवाही जारी  यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी ...

Photo of author

कावेरी

Published

 अवैध खनन पर कार्यवाही जारी 

यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


न्होंने जानकारी दी कि त्रिवेणी चौक रादौर नाके पर पंचायत विभाग के अधिकारी, खनन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने त्रिवेणी चौक पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान देर रात 1 ट्राला जो अवैध खनिज से भरा था, जो चैक करने पर ओवरलोड पाया गया।


उन्होंने बताया कि जिसका आरटीए विभाग द्वारा 48 हजार रुपये का चालान किया गया। चालान कर ट्राला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन करें, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। हमारी टीमें अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। 
स्थानीय निवासियों का आरोप  –  गुमथला चौंकी से 500 मीटर की दूरी पर प्रतिबंधित क्षेत्र मे पुल के पास अवैध खनन हो रहा है जिससे पुल को भी खतरा बना। हरियाणा सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को थी ये पुल की बड़ी सौगत।  लेकिन अब पुल के पास ही अवैध खनन हो रहा है जिससे पुल को भी ख़तरा बन गया है। 

https://ift.tt/9OoDdeP

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment