कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले, टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP ₹3100/ क्विंटल कब देंगे?
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने DAP की मारामारी व धान खरीद को लेकर नायब सैनी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री, नायब सैनी को ‘‘टेली प्रॉम्पटर’’ मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए भाजपा सरकार के किसान विरोधी, शकुनि रूपी तीन प्रपंच गिनवाए:
1. धान का ₹3100 प्रति क्विंटल तो मिला नहीं,
मिले केवल ‘झूठ के गुब्बारे’ – ‘छलावे के लिफाफे’ – ‘जुमलों के शगूफे’!
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद को लेकर किसान की जो मिट्टीपलीत हुई, व हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, व अब पूरे प्रदेश में DAP खाद को लेकर जो हाहाकार मचा है, उसका हल निकालने की बजाय, नायब सैनी लिखे लिखाए सरकारी बयानों को टेली प्रॉम्पटर पर पढ़कर झूठ की फसल बीजने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री, नायब सैनी से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्टूबर, 2024 से ₹3100 प्रति क्विंटल MSP पर धान खरीदने का वादा करने वाले नायब सैनी अब झूठ का लबादा ओढ़कर बगलें क्यों छिपा रहे हैं?
सुरजेवाला ने कहा कि किसान को मजबूरन अपनी धान की फसल ₹2300 प्रति क्विंटल के MSP की बजाय औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ी है। प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक किसानों ने ₹2000/₹2100 प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल मजबूरी में बेची है। मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार ये बताएं कि वो धान बिक्री की कीमत व वायदे के मुताबिक ₹3100 प्रति क्विंटल का अंतर कब तक किसानों के खाते में जमा करवाएंगे?
2. DAP की चौतरफा हाहाकार-किसान पर पड़ रही बेतहाशा मार, भाजपा सरकारें कसूरवार!
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री, नायब सैनी को DAP के जानलेवा संकट पर घेरते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्पटर मुख्यमंत्री के मुंह से गाँव भिखेवाला (नरवाना) के किसान राम भगत का नाम क्यों नहीं निकला? DAP न मिलने से और गेहूँ की बिजाई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान राम भगत की आत्महत्या हरियाणा की भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदों को न सिर्फ उजागर करता है, पर सरकार की हवाहवाई बातों, जुमलों और शगूफों की धज्जियाँ उड़ा देता है।
https://ift.tt/QL9faBO
By, Ran Singh Chauhan
1. धान का ₹3100 प्रति क्विंटल तो मिला नहीं,
मिले केवल ‘झूठ के गुब्बारे’ – ‘छलावे के लिफाफे’ – ‘जुमलों के शगूफे’!
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद को लेकर किसान की जो मिट्टीपलीत हुई, व हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, व अब पूरे प्रदेश में DAP खाद को लेकर जो हाहाकार मचा है, उसका हल निकालने की बजाय, नायब सैनी लिखे लिखाए सरकारी बयानों को टेली प्रॉम्पटर पर पढ़कर झूठ की फसल बीजने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री, नायब सैनी से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्टूबर, 2024 से ₹3100 प्रति क्विंटल MSP पर धान खरीदने का वादा करने वाले नायब सैनी अब झूठ का लबादा ओढ़कर बगलें क्यों छिपा रहे हैं?
सुरजेवाला ने कहा कि किसान को मजबूरन अपनी धान की फसल ₹2300 प्रति क्विंटल के MSP की बजाय औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ी है। प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक किसानों ने ₹2000/₹2100 प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल मजबूरी में बेची है। मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार ये बताएं कि वो धान बिक्री की कीमत व वायदे के मुताबिक ₹3100 प्रति क्विंटल का अंतर कब तक किसानों के खाते में जमा करवाएंगे?
2. DAP की चौतरफा हाहाकार-किसान पर पड़ रही बेतहाशा मार, भाजपा सरकारें कसूरवार!
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री, नायब सैनी को DAP के जानलेवा संकट पर घेरते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्पटर मुख्यमंत्री के मुंह से गाँव भिखेवाला (नरवाना) के किसान राम भगत का नाम क्यों नहीं निकला? DAP न मिलने से और गेहूँ की बिजाई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान राम भगत की आत्महत्या हरियाणा की भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदों को न सिर्फ उजागर करता है, पर सरकार की हवाहवाई बातों, जुमलों और शगूफों की धज्जियाँ उड़ा देता है।
सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री, नायब सैनी किसान राम भगत के गाँव भिखेवाला जाकर हरियाणा के किसानों से माफी मांगेंगे व तीन दिन में DAP संकट का हल निकालने का आश्वासन देंगे? यही किसान राम भगत को सच्ची श्रृद्धांजलि हो सकती है।
3. भाजपा सरकार ‘झूठ पर झूठ’ परोस रही - DAP पर ‘कल-बल-छल’ की राजनीति कब तक चलेगी!
सुरजेवाला ने DAP की मारामारी पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में DAP उपलब्ध ही नहीं या फिर DAPस्टॉक न के बराबर है, फिर भी मुख्यमंत्री, नायब सैनी तथा भाजपा सरकार आए दिन झूठ परोस रही है।
सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, नायब सैनी उनके साथ चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलें तो DAPकी हाहाकार व मारोमार की सच्चाई आईने की तरह उनको नजर आ जाएगी।
सुरजेवाला ने आँकड़े देते हुए बताया कि सिरसा में 𝟏𝟑,𝟎𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 की आवश्यकता है, पर भाजपा सरकार ने केवल 𝟗𝟎𝟎 टन ही दी। पानीपत में 𝟔𝟓𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏की आवश्यकता है, तो भाजपा सरकार ने केवल 𝟑𝟔𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध करवाई। तथ्यों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बाकी जिलों की स्थिति भी लगभग यही है।
3. भाजपा सरकार ‘झूठ पर झूठ’ परोस रही - DAP पर ‘कल-बल-छल’ की राजनीति कब तक चलेगी!
सुरजेवाला ने DAP की मारामारी पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में DAP उपलब्ध ही नहीं या फिर DAPस्टॉक न के बराबर है, फिर भी मुख्यमंत्री, नायब सैनी तथा भाजपा सरकार आए दिन झूठ परोस रही है।
सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, नायब सैनी उनके साथ चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलें तो DAPकी हाहाकार व मारोमार की सच्चाई आईने की तरह उनको नजर आ जाएगी।
सुरजेवाला ने आँकड़े देते हुए बताया कि सिरसा में 𝟏𝟑,𝟎𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 की आवश्यकता है, पर भाजपा सरकार ने केवल 𝟗𝟎𝟎 टन ही दी। पानीपत में 𝟔𝟓𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏की आवश्यकता है, तो भाजपा सरकार ने केवल 𝟑𝟔𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध करवाई। तथ्यों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बाकी जिलों की स्थिति भी लगभग यही है।
उन्होंने कहा कि यमुना नगर में केवल 𝟖𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध है, नूह में केवल 𝟓𝟎𝟔 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध है, पलवल में केवल 𝟔𝟓𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध है, झज्झर में केवल 𝟒𝟎𝟎 टन 𝐃𝐀𝐏 उपलब्ध है। सुरजेवाला ने कहा कि लगभग यही हाल जिला सिरसा और फतेहाबाद का भी है। ऐसे में किसान सरसों और गेहूँ की बिजाई कैसे कर पाएगा, सुरजेवाला ने पूछा?
नायब सैनी सरकार को चेतावनी देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगाह किया कि भाजपा सरकार के मुताबिक ही प्रदेश में 𝟐𝟓 लाख हेक्टेयर यानी 𝟔𝟐 लाख एकड़ में गेहूँ की फसल बीजी जानी है।
नायब सैनी सरकार को चेतावनी देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगाह किया कि भाजपा सरकार के मुताबिक ही प्रदेश में 𝟐𝟓 लाख हेक्टेयर यानी 𝟔𝟐 लाख एकड़ में गेहूँ की फसल बीजी जानी है।
सुरजेवाला ने कहा कि 𝟎𝟕 नवंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟒 तक केवल 𝟑𝟕,𝟎𝟎𝟎 एकड़ में ही गेहूँ की बिजाई हो पाई थी, जो 𝟏𝟎 नवंबर तक बढ़कर मुश्किल से 𝟏लाख एकड़ तक पहुँच पाई है। सरकार से पूछते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जब 𝟔𝟏 लाख एकड़ भूमि में अगले 𝟐𝟎 दिन में गेहूँ की बिजाई होनी है, तो भाजपा सरकार 𝐃𝐀𝐏 कहाँ, कब और कैसे उपलब्ध करवाएगी?
सांसद सुरजेवाला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि टेली प्रॉम्पटर की झूठ के घड़ों से 𝐃𝐀𝐏 की कमी पूरी होने वाली नहीं। समय आ गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार देश के प्रधानमंत्री व देश के खाद मंत्री तथा राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा पर दबाव डालकर हरियाणा प्रदेश में 𝐃𝐀𝐏 की कमी को पूरा करें।
सांसद सुरजेवाला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि टेली प्रॉम्पटर की झूठ के घड़ों से 𝐃𝐀𝐏 की कमी पूरी होने वाली नहीं। समय आ गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार देश के प्रधानमंत्री व देश के खाद मंत्री तथा राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा पर दबाव डालकर हरियाणा प्रदेश में 𝐃𝐀𝐏 की कमी को पूरा करें।
टिप्पणियाँ