𝐒𝐢𝐫𝐬𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : चौपटा ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 30 में से 26 पार्षदों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

लघु सचिवालय में उपायुक्त से मुलाकात कर सौंपा अविश्वास प्रस्ताव, चेयरमैन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं सभी पार्षद, पूर्व में सर्वसम्मति से किया गया था चेयरमैन का चयन, उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दिया उचित कार्रवाई करने का आश्वासन !


By, Rahul Sahajwani

सिरसा, डिजिटल डेक्स।। चोपटा ब्लॉक समिति चेयरमैन सूरजभान बुमराह की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पार्षदों ने आज लघु सचिवालय में पहुंच उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात की। 

30 पार्षदों पर आधारित चोपटा ब्लॉक समिति के 26 पार्षद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे। सभी ने हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त शांतनु शर्मा को सौंपा और यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की। 


उपायुक्त ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चेयरमैन सहित शेष सदस्यों को नोटिस जारी किया जाएगा और शीघ्र ही बैठक बुलाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे पार्षदों का कहना था कि चेयरमैन की मनमानी के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। चेयरमैन सूरजभान बुमराह किसी भी पार्षद की बात नहीं सुनते हैं और न ही फोन ही उठाते हैं। 

इसी के चलते अविश्वास पस्ताव लेकर चेयरमैन को पद से हटाने की मांग की जा रही है। पार्षदों ने बताया कि पूर्व में चेयरमैन का चयन सर्वसम्मति से किया गया था लेकिन चेयरमैन की मनमानी के चलते सभी पार्षद उनके कार्यों से असंतुष्ट हैं।

पार्षद मांगेराम पूनिया व सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 पार्षदों में से 26 पार्षद आज अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे हैं। सभी की एक ही मांग है कि चेयरमैन सूरजभान को पद से हटाया जाएगा और शीघ्र ही चुनाव कराकर ब्लाक समिति चोपटा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। 

उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया की जाएगी और इसके बाद बैठक लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी कार्रवाई होगी।

https://ift.tt/9aTO8G7
Next Post Previous Post

विज्ञापन