कैथल में सिटी-बैंक सक्वेयर, मेडिकल कॉलेज, संस्कृत यूनिवर्सिटी, पीने के पानी व वार्डों में विकास कार्यो में किए जा रहे भेदभाव को लेकर भाजपा सरकार से किए सवाल !
चंडीगढ़ DIGITAL DESK|| हरियाणा हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो चुका है। यह सत्र 𝟏𝟑, 𝟏𝟒 और 𝟏𝟖 नवंबर को तीन दिन चलेगा। विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी। इसी मुहिम में कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सदन में अपना पक्ष रखते हुए कैथल हल्के की समस्याओं सहित विदेशों में पलायन कर रहे नौजवानों और डीएपी खाद की अपार कमी से आत्महत्या कर रहे किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खडे किए।
आदित्य सुरजेवाला ने अपने अभिभाषण में सबसे पहले कैथल की जनता का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर सबसे कम उम्र के विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आदित्य सुरजेवाला ने कैथल की बात करते हुए कहा कि 𝟐𝟓 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟏𝟓 को भाजपा सरकार ने कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी की घोषणा की, लेकिन साढ़े 𝟗 साल में आज तक उस यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग तक कहीं नहीं दिखाई दे रही।
आदित्य सुरजेवाला ने कैथल शहर के वार्डों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कैथल के 𝟏𝟔 वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा।
आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा में फ़ैल रही भयंकर बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी के कारण विदेशों में पलायन कर रहा है। अपनी जमीन बेचकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्य रहे पूर्व मंत्री और मेरे दादा शमशेर सिंह सुरजेवाला का जब निधन हुआ तो, मैं भारत वापस कनाडा से नहीं आ सका था। इसका दुख मुझे आज भी है। तो उन लाखों युवाओं का क्या हाल होता होगा? सरकार को युवाओं का प्लायन रोकना होगा, इस विषय पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
डीएपी खाद की कमी को लेकर पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को घेरा। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा का किसान त्राहिमाम त्राहीमाम कर रहा है। आज किसान ब्लैक में डीएपी खाद खरीदने को मजबूर है। लाइन में लगने वाले किसानों को खाद की बजाय लाठी मिल रही है।
https://ift.tt/p9XCGwl