अशोक तंवर का बड़ा दावा इस बार कांग्रेस होगी 75 पार, दूसरी पार्टियों में जाकर उनके सिस्टम को समझने का अनुभव मिला है, वह हरियाणा और देश की बेहतरी के लिए काम आएगा !
सिरसा, डिजिटल डेक्स।। सिरसा से पूर्व सांसद और कांग्रेस में घर वापसी कर चुके कांग्रेस नेता डॉ अशोक तंवर ने आज सिरसा के बूथ नंबर 28 पर अपना वोट पोल किया वोट पोल करते वक्त उनके सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया भी मौजूद रहे।
डॉ अशोक तंवर ने दावा किया कि इस बार हाथ बदलेगा हालात का नारा सही होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी । वही सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने अपनी जीत का दावा करते हुए सिरसा में तमाम विकास कार्य करवाने की बात कही।
डॉ अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो लोगों के मुद्दे थे उनका हल करने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों की भावनाओं के अनुसार काम नहीं कर सकी जिसको देखते हुए इस बार प्रदेश में हालात बदलने वाले हैं।
वही सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने कहा कि इस बार सिरसा की जनता बदलाव चाहती है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है गोकुल ने कहा कि आने वाले दिनों में वे सिरसा में भरपूर विकास करवाने का काम करेंगे और लोगों की भावना उनके साथ जुड़ी है उसे ब्याज समेत चुकाने का काम करेंगे।
https://ift.tt/F14BH83
सिरसा, डिजिटल डेक्स।। सिरसा से पूर्व सांसद और कांग्रेस में घर वापसी कर चुके कांग्रेस नेता डॉ अशोक तंवर ने आज सिरसा के बूथ नंबर 28 पर अपना वोट पोल किया वोट पोल करते वक्त उनके सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया भी मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉक्टर अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की पिछले 10 साल के शासन में बीजेपी ने लोगों की भावनाओं की कदर नहीं की और कोई विकास नहीं करवाया।
डॉ अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो लोगों के मुद्दे थे उनका हल करने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों की भावनाओं के अनुसार काम नहीं कर सकी जिसको देखते हुए इस बार प्रदेश में हालात बदलने वाले हैं।
अशोक तंवर ने कहा कि इस बार प्रदेश में हाथ बदलेगा हालत उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल प्रदेश में दिख रहा है। उससे यही लगता है कि जो नारा बीजेपी का 75 पार का था इस बार कांग्रेस 75 पार करने वाली है।
वही डॉक्टर अशोक तंवर ने कांग्रेस में घर वापसी के सवाल पर कहा कि वह तो अपने लोगों के बीच संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से तो सब हरा-हरा दिखता है। लेकिन अंदर जाकर सिस्टम का पता चलता है।
वही अशोक तंवर ने कहा कि दूसरी जगह जाकर भी उनका सिस्टम समझने का मौका मिला जो आगे प्रदेश और देश की बेहतरीन के लिए काम आएगा।
प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि इसमें दो राय नहीं है कि दलित सेंटर स्टेज पर है... और बहुत से लोगों के मन में यह भी है कि वह हमें भी प्रदेश में मौका मिले। डॉ अशोक तंवर ने कहा कि बाकी फैसला आलाकमान और विधायक ही लेते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सही समय पर सही फैसला लेती है यही मैं कहना चाहता हूं।
वही सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने कहा कि इस बार सिरसा की जनता बदलाव चाहती है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है गोकुल ने कहा कि आने वाले दिनों में वे सिरसा में भरपूर विकास करवाने का काम करेंगे और लोगों की भावना उनके साथ जुड़ी है उसे ब्याज समेत चुकाने का काम करेंगे।
टिप्पणियाँ