𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सात दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव का हुआ समापन

आशीष चौधरी डीएसपी ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत !


यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा सात दिवसीय जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं - 2024 का जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में समापन हुआ। 

इस मौके आशीष चौधरी उप पुलिस अधीक्षक रादौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर बच्चों मार्गदर्शन करते हुए मनोबल बढ़ाया और साइबर ठगी व नशों से बचने के टिप्स भी बताए। 


जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप चार में 15 स्कूलों के 280 ग्यारवीं और बारहवीं के बच्चों ने थाली पूजन, कलश सजावट, रंगोली, समूह नृत्य, देश भक्ति समूह गायन और वन एक्ट प्ले में भाग लिया। 

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपा महोदय के कर कमलों से पुरस्कृत किया जाएगा। ज़िला प्रशासन, सभी स्टाफ सदस्यों, अध्यापकों, प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल का बाल प्रतियोगिताओं के सफल समापन हेतु विशेष धन्यवाद किया।

देश भक्ति समूह गायन प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल जगाधरी की टीम प्रथम, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी की द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

समूह नृत्य में सनराइज पब्लिक स्कूल प्रताप नगर ने पहला, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर ने दूसरा और डीएवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। थाली पूजन और कलश सजावट में अमनदीप कौर ने पहला, जशिका कंबोज ने दूसरा और पलक ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में सुहानी ने प्रथम, सागर द्वितीय और पूर्णिमा तृतीय स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य, शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया ने बताया कि सारे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में जिला बाल कल्याण कार्यालय से राम अवतार सैनी, अंकित पांडे, सुमित सैनी, अमित मलिक,हिमांशु, संदीप, संजीव ओझा, कीर्ति, ममता , सिल्की और राजन कपूर का विशेष योगदान रहा। 

इन प्रतियोगिताओं में शिक्षक लावण्य, रंजना गुलाटी, आस्था श्रीवास्तव, अंजू, प्रिंस, सतबीर, निशा, मुकेश कुमार, विकास गेरा, मनजीत सिंह व गोबिंद सिंह ने बतौर निर्णायक भूमिका निभाई। मंच संचालन दीपक कुमार मंथन ने बखूबी निभाया।

https://ift.tt/uS7vhmI
Previous Post

विज्ञापन