संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : स्पीकर पद स्पीकर पद के लिए हरविंदर कल्याण और डिप्टी स्पीकर घनश्याम दास अरोड़ा के नाम की चर्चा

आज शाम 5 बजे 'संत कबीर कुटीर' में भाजपा विधायक दल की बैठक, लगेगी स्पीकर और डिप्टी के नामों पर मुहर !    By,   Ran Singh Chauhan  हरियाणा, डिजिटल डेक्स || मुख…

चित्र

आज शाम 5 बजे 'संत कबीर कुटीर' में भाजपा विधायक दल की बैठक, लगेगी स्पीकर और डिप्टी के नामों पर मुहर !  


By, Ran Singh Chauhan 

हरियाणा, डिजिटल डेक्स || मुख्यमंत्री आवास 'संत कबीर कुटीर' पर आज शाम 5 बजे भाजपा विधायक दल की होगी बैठक। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों का दावा है कि बैठक में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। चर्चा है कि स्पीकर पद के लिए घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं यमुनानगर विधानसभा सीट से जीते घनश्याम दास अरोड़ा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। 


बता दें कि कल 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र शुरू होगा।


डिप्टी स्पीकर के लिए एक पंजाबी विधायक का नाम आना तय है, क्योंकि मंत्रिमंडल में पंजाबी समाज से केवल अनिल विज ही मंत्री हैं, जबकि इससे पहले पंजाबी समाज की सरकार में अधिक भागीदारी रही है !

इससे पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली से हरी झंडी ला चुके हैं। दोनों ही नेता बीते मंगलवार से 2 दिन के दिल्ली दौरे पर रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से उन्हें स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए इशारा मिल चुका है।


ये भी पढ़ें: घोटालों के आरोपी क़ो सीधे मुख्यमंत्री नायब सैनी का संरक्षण- आदित्य सुरजेवाला

https://ift.tt/bv7gahR

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ