संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : महिला पार्षद के बेटे का अपहरण, मंजू हुड्डा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा जिला परिषद की चेयरपर्सन भी हैं और उसे पद से हटाने के लिए पार्षद अविश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं, जिसकी आज {23 अक्टूबर} को बैठक होनी है, पार्ष…

चित्र
राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा जिला परिषद की चेयरपर्सन भी हैं और उसे पद से हटाने के लिए पार्षद अविश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं, जिसकी आज {23 अक्टूबर} को बैठक होनी है, पार्षद बेटे के अपहरण को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और पंचायत कर राजेश सरकारी का सामाजिक बहिष्कार करते हुए प्रशासन को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है !


हरियाणा, डिजिटल डेक्स || रोहतक जिला परिषद चेयरमैनी के विवाद के बीच जिला पार्षद के बेटे का अपहरण होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप जिला परिषद की चेयरपपर्सन एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के सामने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली मंजू हुड्‌डा और उनके पति राजेश सरकारी पर लगाया है।

जिला पार्षद नीलम खत्री के 14 वर्षीय बेटे का गांव ईस्माइला से कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिसे करीब साढ़े तीन घंटे के बाद खरावड़ हनुमान मंदिर के समीप अपहर्ता छोड़कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस अपहरणकर्ताओं को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐈𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐞𝐧𝐭𝐬 ( प्रथम सूचना तथ्य):
सेवा मे श्रीमान जी निवेदन यह है कि मैं रौनक खत्री मेरी मौसी नीलम खत्री ईस्माईला 𝟏𝟏𝐁 वार्ड न. 𝟗 से जिला पार्षद है मामला है कि मंजू हुड्डा जिला परिषद चैयरमैन के खिलाफ पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर रखा था तो हमे पहले भी धमकी मिल रखी थी कि पीछे हट जाओ या वोट मत दो तो आज सुबह मेरी मौसी का लडका धर्य मेरी मौसी को घर उतारकर बाईपास खाड़े की तरफ जा रहा था जब अचानक से एक काली गाडी (थार) आकर बाईक को टक्कर मारकर मेरे भाई को 𝟒-𝟓 आदमी असले सहित उसे उठाकर अपने साथ ले गए और कहकर गए की हम राजेश सरकारी के कहने पर इसको उठाकर ले जा रहे है वोट नही डाली तो इसे जान से मार देंगे फिर थोड़ी देर बाद इस न० 𝟖𝟑𝟗𝟖𝟗𝟒𝟓𝟐𝟗𝟎 से फोन आया की मै राजेश सरकारी बोल रहा हू या तो मेरे पक्ष में वोट डाल देना नही तो इसको जान से मार देगे यह फोन मेरी मौसी के फोन न. 𝟗𝟑𝟎𝟔𝟐𝟐𝟑𝟔𝟕𝟖 पर वाटसप कॉल आई है मेरे भाई धैर्य का अपहरण राजेश सरकारी व मंजू हुड्डा के कहने पर किया गया है जो मौके पर 𝟑 गाडीया थी जिसमे एक गाडी मे राजेश सरकारी भी हो सकता है योजना बनाकर मेरे भाई धैर्य बा उम्र 𝟏𝟓 साल का अपहरण किया गया है व मारने की धमकी दे रहे है मुताबिक कानूनी कार्यवाही की जाये। 𝐒𝐃 रोनक खत्री 𝟔𝟑𝟖𝟗𝟖𝟗𝟗𝟎𝟎𝟎, 𝟐𝟏 𝐎𝐂𝐓 𝟐𝟒
कार्यवाही पुलिस -आज दिनांक 𝟐𝟏.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟒 को मन 𝐀𝐒𝐈 हाजिर थाना हू कि थाना मोहरे ने मन 𝐀𝐒𝐈 को सूचना दी की 𝐄𝐑𝐕 𝟔𝟏𝟏 से सूचना मिली है कि गांव ईस्माईला से एक 𝟏𝟓 साल का लडका अपहरण हुआ है कार्यवाही हेतु पहुचे जिस सूचना पर मन 𝐀𝐒𝐈 मय 𝐇𝐂 मोनू 𝟐𝟑𝟗𝟓 के मौका घटना स्थल पर पहुचा जहां पर मुस्मी रोनक उपरोक्त ने मुलाक होकर उपरोक्त हस्थलिखित पेश की जो दरखास्त मजबून से सरेदस्त सूरत जुर्म जैर धारा 𝟏𝟒𝟎(𝟏).𝟑𝟓𝟏(𝟑),𝟔𝟏(𝟐) 𝐁𝐍𝐒 𝟐𝟓 𝐀.𝐀𝐂𝐓 का सरजद होना पाये जाने पर तहरीर हजा बराय कायमी मुकदमा बदस्त न० पर्चा से सूचित करे मुकदमा हजा की स्पेशल रिपोर्ट भेजी जाए मौका पर अफसरान बाला को भेजा जाए व हालात से अफसरान बाला को अवगत कराया गया मन 𝐀𝐒𝐈 बर तफ्तीस बर मौका हू। अज ईस्माईला 𝐆𝐎𝐕𝐓. 𝐆𝐈𝐑𝐋𝐒 𝐒𝐂𝐇𝐎𝐎𝐋 𝐈𝐒𝐇𝐌𝐀𝐋𝐈𝐀 𝐑𝐎𝐇𝐓𝐀𝐊 𝐀𝐓𝐓𝐄𝐒𝐓𝐄𝐃 𝐍𝐈𝐊𝐄𝐒𝐇 𝐀𝐒𝐈 थाना सांपला रोहतक 𝟐𝟏.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐀𝐓 𝟗.𝟎𝟎𝐀𝐌
अज थाना - हस्ब आमंद तहरीर बदस्त सि० सचिन 𝟑𝟎𝟒 / रोहतक थाना में प्राप्त होने पर कायमी मुकदमा नम्बर 𝟑𝟖𝟏 दिनांक 𝟐𝟏.𝟏𝟎.𝟐𝟒 𝐔/𝐒 𝟏𝟒𝟎 (𝟏). 𝟑𝟓𝟏 (𝟑), 𝟔𝟏 (𝟐) 𝐁𝐍𝐒 𝟐𝟓 𝐀𝐑𝐌𝐒 𝐀𝐂𝐓 थाना सापला रोहतक दर्ज रजि. किया जाकर कम्प्यूटर कार्पिया तैयार की जाकर अफसरान बाला की सेवा में भेजी जा रही है व मुकदमा हजा की स्पेश रिपोर्ट बजरिया 𝐄𝐌𝐀𝐈𝐋-𝐈𝐃 ईलाका मजिस्ट्रेट साहब, 𝐒𝐏 साहब व 𝐃𝐒𝐏 साहब सापला की सेवा में भेजी जा रही है। नकल मिशल पुलिस मय असल तहरीर आरिन्दा 𝐂𝐓 के निजद 𝐈/𝐎 बर मौका भेजी जा रही है। यह मुकदमा 𝐒𝐈 जोगेन्द्र 𝟏𝟑𝟏𝟗/ रोहतक थाना सापला रोहतक की हाजरी में दर्ज रजि. किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक रोहतक के गांव इस्माईला निवासी जगबीर खत्री ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम जिला परिषद की पार्षद हैं। वहीं उनका करीब 15 वर्षीय बेटा धैर्य सोमवार को सुबह के समय घर से बाहर घूमने से निकला था, लेकिन इसी दौरान गाड़ी सवार लोगों ने धैर्य का जबरन हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और अपनी गाड़ी में लेकर चले गए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि 23 अक्टूबर को चेयरपर्सन के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए उनके बेटे का अपहरण किया है। हालांकि उनका बेटा दिल्ली रोड पर सकुशल मिल गया है। यह किडनेप राजेश सरकारी ने किया है क्योंकि वे जिला परिषद में उनकी पत्नी चेयरमैन है।

महिला नेता के खिलाफ अपहरण का केस पुलिस ने दर्ज किया है। महिला का पति भी कई मामलों में वांछित है। सांपला थाना पुलिस ने राजेश सरकारी व उसकी पत्नी मंजू हुड्डा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 


फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि राजेश सरकारी व मंजू हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसमें कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। अपहरण में उनका कोई हाथ नहीं है।

महिला पार्षद नीलम के पति एडवोकेट जगबीर खत्री का कहना है कि जब पुलिस को सुबह ही बता दिया था कि वारदात के पीछे मंजू हुड्डा व उसके पति राजेश सरकारी का हाथ है। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया।

वही, आज दोबारा होगी पंचायत, पंचायत जो निर्णय लेगी, उसे माना जाएगा।

https://ift.tt/EI0XsF3

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ