𝐒𝐢𝐫𝐬𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : धान का रेट कम होने की वजह से किसान हुए परेशान

धान की पैदावार कम होने से मायूस हुए किसान ! मार्केट कमेटी प्रशासन ने किसानों से सूखा धान मंडी में लाने की अपील की ! मंडियों में हर तरफ फैला हुआ धान और बाजरा !


सिरसा, डिजिटल डेक्स।। सिरसा जिला में धान और बाजरे की सरकारी खरीद जारी है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में धान और बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने आदेश जारी किए है
 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक सिरसा जिला में 𝟑𝟔𝟔𝟕𝟓 क्विंटल से ज्यादा बासमती धान की सरकारी खरीद हो चुकी है वही धान पीआर की भी 𝟏𝟗𝟓𝟒𝟗𝟎 क्विटंल की सरकारी खरीद हो चुकी है। इसके साथ ही 𝟏𝟓𝟎𝟗 किस्म का धान अब तक 𝟏𝟔 लाख 𝟖𝟔 हजार 𝟑𝟎𝟓 क्विंटल की सरकारी खरीद हो चुकी है। 


किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल की पैदावार पिछले साल के मुकाबले में कम हुई है जिस वजह से उनको काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार धान का रेट भी कम है। 

किसान इस बार सरकार और प्रशासन द्वारा फसल की बिक्री के लिए किए गए प्रबंधों के प्रति संतुष्ठ दिखाई दिए। वही मजदूरों का कहना है कि किसी भी फसल की साफ़ सफाई का कार्य वे लोग करते है 

लेकिन कई बार किसान गीली फसल ही लेकर मंडी में आ जाते है या फिर कभी बारिश की वजह से फसल भीग जाती है जिसके बाद फसल को वे लोग दोबारा से सुखाते है जिसकी मजदूरी उनको केवल एक बार ही मिलती है। मजदूरों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की है।


वही, सिरसा मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने कहा कि मंडी में धान और दूसरी फसलों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हुए है। हर जगह किसानों के पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई है। 

शेड की व्यवस्था की गई है समय - समय पर सरकारी बोली की जाती है। सचिव वीरेंद्र मेहता ने किसानों से मंडी में गीली फसल नहीं लाने की गुजारिश की है।

https://ift.tt/eqD6uRF
Next Post Previous Post

विज्ञापन