𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला गांव चौटाला के सरकारी स्कूल में वोट डालने पहुंचे

भाजपा को हरियाणा ने 6 महीने पहले सत्ता से बाहर कर दिया, लोग काफी समय से चुनाव का कर रहे थे इंतजार- ओम प्रकाश चौटाला


हरियाणा, डिजिटल डेक्स || पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला गांव चौटाला के सरकारी स्कूल में वोट डालने पहुंचे। चौटाला के साथ ऐलनाबाद से प्रत्याशी अभय चौटाला व डबावाली से प्रत्याशी आदित्य देवीलाल भी वोट डालने पहुंचे।

वोट डालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया से हुए रूबरू।


डबवाली विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी आदित्य चौटाला भारी मतों से विजय होंगे।

हरियाणा में इस बार इनेलो की सरकार बनने जा रही है।

वोट डालने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रधान महासचिव ने मीडिया में दिया बयान।

भाजपा को हरियाणा ने 6 महीने पहले सत्ता से बाहर कर दिया, लोग काफी समय से चुनाव का कर रहे थे इंतजार।

विधानसभा परिणाम में इस बार इनेलो बसपा गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी और सरकार बनाएगी।

अभय सिंह चौटाला नहीं दावा किया कि इस बार ऐलनाबाद में भी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

वोट डालने के बाद डबवाली से इनेलो प्रत्याशी आदित्य चौटाला ने मीडिया में दिया बयान।

मैं पिछले 10 सालों से डबवाली में लोगों के बीच कम कर रहा हूं, इस बार इनेलो के पक्ष में लोगों का उत्साह है।
https://ift.tt/rv3nzMt
Next Post Previous Post

विज्ञापन