Haryana Health Minister, Aarti Rao today expressed gratitude to the Prime Minister, Sh. Narendra Modi for virtually inaugurating various developmental projects for the Faridabad district on Tuesday. The list of the projects include upgradation of ESI hospital in Faridabad from 650-bed to 1,150-bed, construction of a new ten-story building, including a basement at the hospital's premises at a cost of Rs. 625 crores, construction of a 15-bed capacity AIIMS CHC in Fatehpur Billoch village and setting up of Center of Excellence on Air Pollution and Health at the AIIMS sub-health center in Ballabhgarh for research purposes.
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा के जिला फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल को 1150 बेड का बनाया जाएगा। ईएसआई अस्पताल के परिसर में 625 करोड़ रुपए की लागत से बेसमेंट सहित दस मंजिला नयी इमारत का निर्माण किया जाएगा।
नौवे आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। जिनमें फरीदाबाद जिले की उपरोक्त परियोजनाएं भी शामिल थी। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में इस समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
https://ift.tt/WznQGix
By, Rahul Sahajwani
इसके अलावा गांव फतेहपुर बिल्लोच में एम्स की 15 बेड क्षमता की सीएचसी का निर्माण करवाया जायेगा। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में अनुसंधान के लिए एयर पॉल्यूशन ऑन हेल्थ का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
Healthcare Services in Haryana to be further strengthened at grassroot level, Health Minister Aarti Rao
नौवे आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। जिनमें फरीदाबाद जिले की उपरोक्त परियोजनाएं भी शामिल थी। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में इस समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं। उनके साथ बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया, उपायुक्त विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने धनतेरस के पावन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी इस सौगात का स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को धरातल पर और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा रही है। उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में लोगो को समय पर आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में इस समय 650 बेड का ईएसआई अस्पताल है। आज प्रधानमंत्री ने इसमें पांच सौ बेड का विस्तार करते हुए इसे अब 1150 बेड का अस्पाताल घोषित कर दिया है यहां 625 करोड़ की लागत से नयी बिल्डिंग का निर्माण होगा। जिससे फरीदाबाद जिले में श्रमिक वर्ग को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव ने बताया कि गांव फतेहपुर बिल्लौच में करीब बीस करोड़ रुपये की लागत से 15 बेड की सीएचसी का निर्माण एम्स द्वारा करवाया जायेगा। भविष्य में इस सीएचसी को 30 बेड का बनाया जायेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव ने बताया कि गांव फतेहपुर बिल्लौच में करीब बीस करोड़ रुपये की लागत से 15 बेड की सीएचसी का निर्माण एम्स द्वारा करवाया जायेगा। भविष्य में इस सीएचसी को 30 बेड का बनाया जायेगा।
इसके लिए ग्राम पंचायत ने 6.5 एकड़ भूमि प्रदान की है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्टेट एक्शन प्लान क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से बल्लभगढ़ सब हेल्थ सेंटर में एयर पॉल्यूशन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करवाया जाएगा।
पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री द्वारा आज स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए अभूतपूर्व विस्तार को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि सत्तर साल से अधिक आयु के बुजुर्गो को अपनी बीमारियों का इलाज करने के लिए पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सेवा सरकार द्वारा दी जाएगी।
पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री द्वारा आज स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए अभूतपूर्व विस्तार को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि सत्तर साल से अधिक आयु के बुजुर्गो को अपनी बीमारियों का इलाज करने के लिए पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सेवा सरकार द्वारा दी जाएगी।
जिसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान व यह वंदना कार्ड बनाए जा रहे है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल यू-विन पोर्टल से जोड़ दिया है, ताकि एक भी टीका या वैक्सीन छूटे नहीं।
टिप्पणियाँ