डबवाली से पूर्व सीएम चौटाला के चुनाव लड़ने की चर्चा पर दिग्विजय चौटाला ने किया दादा का खुलकर समर्थन !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || डबवाली विधानसभा चुनावों को लेकर जहाँ इनेलो, कांग्रेस, भाजपा अभी उम्मीदवार के एलान को लेकर मंथन कर रही है। वहीं, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को विधानसभा डबवाली के उम्मीदवार घोषित किया गया है।
दिग्विजय चौटाला लगातार डबवाली विधानसभा के गांव गांव जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। तो जेजेपी के हित में वोट की अपील कर रहे है।
उन्होंने कहा की इनैलो वाले अफवा फैला रहे है की डबवाली से ओम प्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दादा और मेरे पिता अजय चौटाला पर चुनाव लड़ने पर अभी पाबंधी लगी हुई है। फिर भी मै मीडिया के सामने एलान करता हूँ, की यदि मेरे दादा ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके सामने चुनाव नहीं लडूंगा। में फिर दादा की खुलकर मदद करूँगा।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 8 तारिख को आदित्य चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल ज्वाइन कर रहे है। इनेलो खुल कर क्यों नहीं कहती की वो चुनाव लड़ने मैदान में आये है।
https://ift.tt/pMet19D
By, Ran Singh Chauhan
दिग्विजय चौटाला लगातार डबवाली विधानसभा के गांव गांव जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। तो जेजेपी के हित में वोट की अपील कर रहे है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दादा और मेरे पिता अजय चौटाला पर चुनाव लड़ने पर अभी पाबंधी लगी हुई है। फिर भी मै मीडिया के सामने एलान करता हूँ, की यदि मेरे दादा ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके सामने चुनाव नहीं लडूंगा। में फिर दादा की खुलकर मदद करूँगा।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 8 तारिख को आदित्य चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल ज्वाइन कर रहे है। इनेलो खुल कर क्यों नहीं कहती की वो चुनाव लड़ने मैदान में आये है।
टिप्पणियाँ