BSP नेता जगजीत सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा !!
यमुनानगर डिजिटल डेस्क || BSP नेता जगजीत सिंह ने आज बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया। जगजीत सिंह बीएसपी ने पिछले 4 साल पार्टी की सेवा की। जगजीत यमुनानगर विधानसभा से बीएसपी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इनेलो बीएसपी का गठबंधन होने के कारण यमुनानगर विधानसभा सीट इनेलो के खाते में चली गई। जिस कारण उन्होंने अब बीएसपी पार्टी को अलविदा कह दिया। व जल्द ही एक नई पारी की शुरवात करेंगे।
https://ift.tt/p9Ksdke
टिप्पणियाँ