हरियाणा के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी के खिलाफ कांग्रेस ने मेव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने नौ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी राज्य की 90 में से कुल 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा को, गन्नोर से कुलदीप शर्मा को, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को, तोहाना से परमवीर सिंह को, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को, मेहाम से बलराम डांगी को, नांगल से मंजू चौधरी को, बादशाहपुर से वर्धन यादव को और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है।
https://ift.tt/fsq748o
By, Ran Singh Chauhan
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा को, गन्नोर से कुलदीप शर्मा को, उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को, तोहाना से परमवीर सिंह को, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को, मेहाम से बलराम डांगी को, नांगल से मंजू चौधरी को, बादशाहपुर से वर्धन यादव को और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट। pic.twitter.com/ZxRF3Zuyku
— Congress (@INCIndia) September 8, 2024
टिप्पणियाँ