𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : तेजली गांव के लोगों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन
तेजली गांव के लोगों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन
यमुनानगर DIGITAL DESK : यमुनानगर में कांग्रेस की लगातार लहर चल रही है इसी के तहत यमुनानगर हलके के तेजली गांव में लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी को अपना समर्थन दिया जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो लोगों ने ढोल बजाकर और फूल माला डालकर उनका जोरदार स्वागत किया इसके अलावा लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी को पगड़ी पहनकर सम्मानित भी किया। इस दौरान रमन त्यागी ने लोगों का धन्यवाद किया।
कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी ने कहा कि हरियाणा का समाज किसी की चाल में फंसकर जात-पात में नहीं बैठने वाला है उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और पूरे हरियाणा में एक ही नारा गूंज रहा है ना जात पर ना पात पर बटन डब्बे का हाथ पर उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है और कांग्रेस की लहर चल रही है।
रमन त्यागी ने कहा कि आज हरियाणा में युवा बेरोजगार घूम रहा है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है इसके अलावा नशा बढ़ रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
भाजपा के 10 साल में विकास बिल्कुल शून्य हुआ है इसका उदाहरण खुद यमुनानगर है दूसरों पर आरोप लगाने वाले खुद की सरकार के कार्यकाल पर झांक कर नहीं देख रहे कि उन्होंने कितना विकास किया है 10 साल में यमुनानगर में कोई भी विकास नहीं हुआ। अब वह चारों खाने चित नजर आ रहे हैं। कांग्रेस को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है।
रमन त्यागी ने कहा कि यदि उन्हें यहां से लोगों का समर्थन मिलता है वह कभी उन्हें भूलने वाले नहीं है हमेशा ही उनके बीच में खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 10 साल में कांग्रेस ने जो हिंदुस्तान में पहचान दी थी आज भाजपा ने 10 साल में उसको साहस-नहस कर दिया मैं वादा करता हूं कि आपका आशीर्वाद वैसे आयोग के साथ एक बार फिर से जिले को चमकाने का काम करेंगे विकास के नए आधार पेश करेंगे युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगे एक ऐसी सरकार बनाएंगे जिसमें हर व्यक्ति की चलेगी और प्रशासन को पहले आवाज में आपकी बात सुनाई भी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि तेजली की जनता को वह कभी भूलने वाले नहीं है।
https://ift.tt/Rf8Xl25