𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : टिकट मिलने के बाद कंवरपाल गुर्जर के घर पर जश्न, समर्थकों ने पटाखों-मिठाइयों संग मनाई खुशी
कंवरपाल गुर्जर 26 अक्टूबर 2014 से 4 नवंबर 2019 तक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष रहे, वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दो बार जगाधरी से विधानसभा के लिए चुने गए थे, उनका जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ था !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 𝟐𝟎𝟐𝟒 के लिए 𝟔𝟕 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी। बीजेपी ने अपने सीनियर नेता कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी विधानसभा से टिकट दिया है।
हरियाणा की जगाधरी विधानसभा सीट यमुनानगर जिले में आती है। ये सीट अंबाला लोकसभा क्षेत्र के दायरे में है। 𝟐𝟎𝟏𝟗 में यहां से बीजेपी प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जीत दर्ज की थी। 𝟐𝟎𝟏𝟗 में जगाधरी में कुल 𝟑𝟖.𝟖𝟖 प्रतिशत वोट पड़े थे।
जगाधरी विधानसभा से बीजेपी के टिकट की घोषणा होने पर समर्थकों में एक खुशी की लहर आ गयी। समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। यहां बताना जरूरी है कि आज बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 𝟐𝟎𝟐𝟒 के लिए 𝟔𝟕 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सूची जारी की है जिसमें जगाधरी विधानसभा से कंवरपाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
𝟖 मई 𝟏𝟗𝟔𝟎 को जन्मे मंत्री कंवरपाल गुर्जर मूलरूप से प्रतापनगर के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं, यह उनकी जगाधरी विधानसभा में ही आता है... कंवरपाल गुर्जर ने छात्रसंघ के जरिये राजनीति में कदम रखा, कंवरपाल गुर्जर साध्वी ऋतम्भरा से प्रभावित होकर 𝟏𝟗𝟖𝟗 में राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया था, उन्होंने वर्ष 𝟏𝟗𝟗𝟏 में भाजपा के टिकट पर छछरौली सीट से विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए, 𝟏𝟗𝟗𝟔 में दूसरी बार वह अकरम खान से 𝟒𝟕𝟎 वोटों से हार गए !!
https://ift.tt/mxWVARc
By, Ran Singh Chauhan
यमुनानगर की चार विधानसभा सीटों पर सिर्फ जगाधरी विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी रहती है। 𝟐𝟎𝟏𝟒 और 𝟐𝟎𝟏𝟗 के विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार दो बार जीतती आई है। ऐसे में भाजपा फिर से हैट्रिक लगाने की फिराक में है। हर बार की तरह इस बार भी इस सीट पर उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
𝟐𝟎𝟏𝟗 में भारतीय जनता पार्टी से कंवरपाल गुर्जर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अकरम खान को 𝟏𝟔𝟑𝟕𝟑 वोटों के मार्जिन से हराया था। 𝟐𝟎𝟏𝟒 के विधानसभा चुनाव में भी कंवर पाल ने इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी को 𝟑𝟒𝟏𝟓𝟔 वोटों के अंतर से हराया था। 𝟐𝟎𝟏𝟒 में इस सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 𝟒𝟒.𝟕𝟖% था।
जैसे ही यह खबर समर्थकों को हुई तो समर्थकों में जोश आ गया और सारे समर्थक उनके निवास पर इकट्ठा होकर मिठाई वितरण किया और बीजेपी जिंदाबाद तथा कंवरपाल गुर्जर के नारे लगाये और ढोल-लगाड़ों की धुन पर खूब जश्न मनाया।
जगाधरी से ये रहे विधायक
वर्ष पार्टी विधायक
𝟏𝟗𝟖𝟓 कांग्रेस ओम प्रकाश शर्मा
𝟏𝟗𝟖𝟕 बीजेपी बृज मोहन गुप्ता𝟏𝟗𝟗𝟏 हविपा ओम प्रकाश शर्मा
𝟏𝟗𝟗𝟔 हविपा सुभाष चौधरी
𝟐𝟎𝟎𝟎 बीएसपी बिशन लाल सैनी
𝟐𝟎𝟎𝟓 कांग्रेस सुभाष चौधरी
𝟐𝟎𝟎𝟗 बीएसपी अकरम खान
𝟐𝟎𝟏𝟒 बीजेपी कंवरपाल गुर्जर
𝟐𝟎𝟏𝟗 बीजेपी कंवरपाल गुर्जर
𝟖 मई 𝟏𝟗𝟔𝟎 को जन्मे मंत्री कंवरपाल गुर्जर मूलरूप से प्रतापनगर के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं, यह उनकी जगाधरी विधानसभा में ही आता है... कंवरपाल गुर्जर ने छात्रसंघ के जरिये राजनीति में कदम रखा, कंवरपाल गुर्जर साध्वी ऋतम्भरा से प्रभावित होकर 𝟏𝟗𝟖𝟗 में राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया था, उन्होंने वर्ष 𝟏𝟗𝟗𝟏 में भाजपा के टिकट पर छछरौली सीट से विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए, 𝟏𝟗𝟗𝟔 में दूसरी बार वह अकरम खान से 𝟒𝟕𝟎 वोटों से हार गए !!