देश के भावी भविष्य को प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्मुक्त तथा स्वतंत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है !
https://ift.tt/qg8F2Wl
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जेएमआइटी कालेज में जेस्ट डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कैवेंजर हंट, स्पाइडर वेब और बलून इन द एयर गतिविधियां करवाई गई।
जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में 18 स्कूलो की टीमों ने भाग लिया। एक टीम में दस छात्रों को शामिल किया गया।
विजेता टीम के छात्रों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. एसके गर्ग ने की।
डा. गर्ग ने कहा विगत कई वर्षों से संस्थान इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है।
जिनमे देश के भावी भविष्य को प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्मुक्त तथा स्वतंत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वावलंबी बनाना है।
इस मौके पर डा मोनिका चौधरी, अनु गर्ग, प्रियंका शर्मा, डा अनिता एनरोल, शबनम भसीन, श्रुति, काजल गौर, डा. जया मल्होत्रा, डा. एल एस रीन, डा विकास जुनेजा, डा गौरव शर्मा, अनुजा गोयल, राहुल शर्मा व डा गगनदीप कौर इत्यादि मौजूद रहे।
इस मौके पर डा मोनिका चौधरी, अनु गर्ग, प्रियंका शर्मा, डा अनिता एनरोल, शबनम भसीन, श्रुति, काजल गौर, डा. जया मल्होत्रा, डा. एल एस रीन, डा विकास जुनेजा, डा गौरव शर्मा, अनुजा गोयल, राहुल शर्मा व डा गगनदीप कौर इत्यादि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ