𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अपने हर वायदे पर खरा उतरती है कांग्रेस, किसी के बहकावे में ना आए - रमन त्यागी

लोग भाजपा को वोट की चोट से करेंगे सत्ता से बाहर -  रमन त्यागी



यमुनानगर DIGITAL DESK ||  कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी का जनसंपर्क अभियान लगातार जोरों पर चल रहा है और लोग लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी ने पार्कर पैलेस, हमीदा, हरिपुर पैलेस, खंडवा सहित दर्जन भर कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट के अपील की ओर कहां की केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही प्रदेश का भला कर सकते हैं और विकास की राह पर ले जा सकते हैं। देर रात पारकर पैलेस में उनका जोरदार स्वागत हुआ लोगों ने फूल माला डालकर ढोल बजाए।

कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी ने बीजेपी सरकार को प्रदेश की खराब कानून- व्यवस्था, बेरोजगारी, नशे की समस्या, युवाओं के पलायन और 10 साल से ठप पड़े विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है, अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया। 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने इस इलाके के विकास के लिये कोई बड़ी परियोजना लायी हो तो बताए। लोगों ने अब बीजेपी सरकार बदलने का मन बना लिया है और विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी का लाईसेंस रद्द कर देगी। 

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ती जा रही है आज पूरे प्रदेश में एक ही आवाज गूंज रही है कि बीजेपी जा रही है कांग्रेस सरकार आ रही है। रमन त्यागी ने कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को नशाखोरी का हब बना दिया है। नशे व अपराध का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी से हरियाणा का नौजवान इतना निराश हो गया कि या तो नशे का शिकार हो गया या डंकी के रास्ते अवैध रूप से घर-बार बेचकर विदेशों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। लेकिन, बीजेपी सरकार ने हरियाणा के नौजवानों को भर्ती के नाम पर सिर्फ तारीख पर तारीख दी। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा विकास, खुशहाली, अमन-चैन, शांति, अच्छी कानून व्यवस्था का प्रतीक था आज बेरोजगारी, अपराध दर, नशे, भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर है। बीजेपी सरकार के कुशासन ने लोगों को प्रॉपर्टी आईडी, पोर्टलों, कागजों में उलझा दिया और नौजवानों को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। कौशल निगम, अग्निपथ योजना के माध्यम से बीजेपी सरकार सारी पक्की नौकरी खा गई।

किसानों ने जब एमएसपी और मंडियों को बचाने के लिये आंदोलन किया तो इस सरकार ने 750 किसानों की बलि ले ली। अगर 3 कृषि कानून लागू हो जाते तो न आढ़ती बचते, न मजदूर न मंडी बचती। सरकारी खरीद भी बंद हो जाती। आढ़तियों ने जब हड़ताल की तो सरकार की तरफ से उनकी सुध लेने भी कोई नहीं आया। उन्होंने कहा कि जनआक्रोश को देखकर बीजेपी ने चुनाव से पहले सीएम बदला, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष बदला, चुनाव की तारीख बदली, कैन्डिडेट बदले लेकिन अब तो जनता इस सरकार को ही बदल देगी। उन्होंने कहा कि इसलिए सभी कांग्रेस को समर्थन दे और कंधे से कंधा मिलाकर चल वह हल्के की आवाज को विधानसभा में उठाने का कार्य करेंगे।

https://ift.tt/wkL81nX
Next Post Previous Post

विज्ञापन