𝐍𝐄𝐖𝐒 𝐃𝐞𝐬𝐤 : सस्पेंस खत्म: सीएम नायब सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव, आज आ सकती है BJP की पहली लिस्ट

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव भी हुआ है, मतदान 1 अक्टूबर से बदलकर 5 अक्टूबर, 2024 कर दिया गया है, इसी तरह से वोटों की गिनती की तारीख में भी बदलाव किया गया है, पहले वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अब 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी !


By, Ran Singh Chauhan 

न्यूज़ डेक्स।। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब बारी उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की है. आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कई दौर की बैठक की है। जिसमें से 55 सीटों पर नाम फाइनल हुए है।

ये हैं संभावित नाम

सीएम नायब सैनी लाडवा से, अटेली से आरती राव, बादली से ओमप्रकाश धनखड़, गोहाना से पहलवान योगेश्वर दत्त, अंबाला कैंट से अनिल विज, बरवाला से रणबीर गंगवा, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, तोशाम से श्रुति चौधरी, करनाल से जगमोहन आनंद, नारनोद से कैप्टन अभिमन्यु, पानीपत ग्रामीण से माही पाल ढाँडा, थानेसर से सुभाष सुधा, की टिकट पर मोहर लग गई है।


बीजेपी जहां कुछ नए चेहरों पर दांव लगाने वाली है, तो वहीं कुछ बड़े नेताओं के टिकट काटने की भी तैयारी है। उनके अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री संदीप सिंह, कमलेश ढांडा, स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, तरुण जैन, सावित्री जिंदल, ज्ञानचंद्र गुप्ता और अन्य मंत्रियों का भी टिकट काटा जा सकता है।

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की, उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने की खबरों को भी खारिज कर दिया, बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल के बजाय लाडवा से चुनाव लड़ेंगे !

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि ऐसी धारणा बन रही है कि हरियाणा जैसे छोटे राज्य के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में पार्टी ने अपेक्षा से ज्यादा समय ले लिया है। 

लोकसभा चुनाव में पांच सीटें गंवाने के बाद  विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर दबाव है। उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों के नामों के ऐलान से पहले मंथन किया जा रहा है, ताकि हर सीट पर जातीय समीकरण साधते हुए प्रत्याशी उतारे जा सकें।

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि हर सीट के लिए सर्वे  करवाया गया है। ताकि सही उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सके। प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद किसी भी तरह की खेमेबाजी को रोकने के चक्कर में भी लिस्ट आने में दे रही है। 

बीजेपी को डर है कि अगर किसी बड़े नाम को मौका  नहीं मिलता है, वह कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल जैसी पार्टियों में शामिल हो सकता है। बीजेपी इस तरह का मौका किसी को नहीं देना चाहती है।
https://ift.tt/G93FguQ
Next Post Previous Post

विज्ञापन