𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां विधानसभा सीट से अपना नॉमिनेशन किया फाइल, 5 साल में बढ़ी करोड़ों की संपत्ति

दुष्यंत चौटाला बोले, उचाना जीतेगा तो हरियाणा जीतेगा !


By, Ran Singh Chauhan 

हरियाणा, डिजिटल डेक्स || जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। 

नामांकन दाखिल करने के अवसर पर दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला और उनकी मां और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की विधायक नैना चौटाला भी थीं।


दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा… उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही बीजेपी पानी के बुलबुले की तरह फूट गई है और चुनाव में उसका सफाया तय है, टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का बीजेपी से भी बुरा हाल होगा।

दुष्यंत चौटाला की 𝟓 साल में लगभग 𝟏𝟏 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है। दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को अपना नॉमिनेशन फाइल करते हुए इलेक्शन कमीशन के सामने अपने संपत्ति का ब्योरा पेश किया। 

दुष्यंत चौटाला के द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 𝟐𝟖 करोड़ 𝟖𝟔 लाख रुपये दिखाई है।

दुष्यंत चौटाला के पास अब कितनी दौलत है..

* चल संपत्ति 𝟐𝟔 करोड़ 𝟒𝟓 लाख 𝟑𝟓 हजार 𝟐𝟔𝟎 रुपये दिखाई.

* अचल संपत्ति 𝟐 करोड़ 𝟒𝟎 लाख 𝟕𝟐 हजार 𝟐𝟖𝟓 रुपये है.

* 𝟐𝟎𝟏𝟗 में उनकी कुल संपत्ति 𝟏𝟕 करोड़ 𝟑𝟔 लाख 𝟏𝟕 हजार 𝟖𝟗𝟖 थी.
इसमें चल सम्पत्ति 𝟏𝟒 करोड़ 𝟖𝟎 लाख 𝟒𝟏 हजार 𝟖𝟗𝟖 तथा अचल सम्पत्ति दो करोड़ 𝟓𝟓 लाख 𝟕𝟔 हजार रुपये थी.

* दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना अहलावत के पास भी 𝟏𝟐 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति.

* दुष्यंत चौटाला के पास 𝟏 लाख 𝟗𝟎 हजार रुपये की नकदी.

* पत्नी मेघना अहलावत के पास 𝟏 लाख 𝟏𝟒 हजार 𝟐𝟒𝟏 रुपये नकदी.

* दुष्यंत चौटाला के बैंक खातों में 𝟒𝟕 लाख 𝟔𝟏 हजार 𝟒𝟖𝟓 रुपये.

* पत्नी मेघना अहलावत पत्नी के बैंक खातों में 𝟏𝟗 लाख 𝟗𝟑 हजार 𝟒𝟖𝟖 रुपये.

* दुष्यंत चौटाला ने 𝟔 करोड़ 𝟕𝟏 लाख 𝟗𝟕 हजार 𝟐𝟐𝟎 रुपये के अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदे हुए हैं.

* पत्नी मेघना अहलावत ने भी 𝟑 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट किया हुआ.

* दुष्यंत चौटाला ने 𝟏𝟏 करोड़ 𝟗𝟔 लाख 𝟒𝟒 हजार 𝟗𝟎𝟑 रुपये का ऋण लिया हुआ है.

* दुष्यंत चौटाला के नाम 𝟐𝟏 एकड़, 𝟒 कनाल तथा 𝟏𝟎 मरले जमीन है.

* दुष्यंत चौटाला के पास अलग-अलग स्थानों पर 𝟑𝟖 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है. जो उन्होंने खरीदी हुई है. लगभग पांच करोड़ रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है.

https://ift.tt/7Q6f1B4
Next Post Previous Post

विज्ञापन