संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : दुष्यंत चौटाला को एक और बड़ा झटका : तीन विधायक आज जेजेपी छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल, जजपा में अब मां-बेटे समेत 3 बचे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी {JJP} बिखरती चली जा रही है ! By,  Ran Singh Chauhan  हरियाणा, डिजि…

चित्र
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी {JJP} बिखरती चली जा रही है !


By, Ran Singh Chauhan 

हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से जननायक जनता पार्टी {JJP} को झटके पर झटका लगता जा रहा है। रविवार { Sep 1, 2024} को तीन विधायक ने जेजेपी छोड़कर बीजेपी में हो गए शामिल। 

अब हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के पास मात्र 10 में से 3 ही विधायक बचे हैं। जिसमें एक दुष्यंत चौटाला, एक उनकी माता नैना चौटाला और अमरजीत ढांडा शामिल हैं।


इससे पहले जननायक जनता पार्टी के 6 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। जेजेपी छोड़ चुके 3 विधायकों के आज जींद में हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में बीजेपी में शामिल हुए। चुनाव के ऐलान के बाद से जेजेपी लगातार कमजोर होती जा रही है।

* हरियाणा के तीन विधायक आज जीन्द में जेजेपी छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल.
* जीन्द में आयोजित जन आर्शीवाद रैली में इन विधायकों ने बीजेपी की ज्वाइन.
* मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में की ज्वाइनिंग.
* नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम.
* उकलाना से विधायक अनूप धानक.
* बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग बीजेपी में हुए शामिल.


गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी से गठबंधन कर लिया है। चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर तो आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर मैदान में उतरेगी।

जेजेपी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि दो महापुरुषों काशीराम जी और देवीलाल के पदचिन्हों पर जैसे पहले 1998 में लड़ाई लड़ी थी वैसी ही लड़ाई लड़ने का काम किया जा रहा है।

https://ift.tt/cr2QAk0

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts