भारतीय लोकतंत्र में 𝟐𝟓 अक्टूबर की तारीख बहुत खास है, 𝟏𝟗𝟓𝟏 में इसी दिन से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, जब हिमाचल प्रदेश के चिनी में पहला वोट डाला गया था, 𝟐𝟓 अक्टूबर 𝟏𝟗𝟓𝟏 से 𝟐𝟏 फरवरी 𝟏𝟗𝟓𝟐 तक यानी करीब चार महीने चली उस चुनाव प्रक्रिया ने पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक देशों की कतार में भारत को ला खड़ा किया था, एक अहम फैक्ट यह है कि पहले लोकसभा चुनाव में प्रति वोटर खर्च आया था 𝟔𝟎 पैसे, जो 𝟐𝟎𝟏𝟗 के चुनावों में बढ़कर करीब 𝟕𝟐 रुपए हो गया !
𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫𝐚𝐥 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐏𝐚𝐧𝐤𝐚𝐣 𝐀𝐠𝐚𝐫𝐰𝐚𝐥, 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐜𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐰𝐡𝐨 𝐭𝐮𝐫𝐧𝐞𝐝 𝟏𝟖 𝐨𝐧 𝐨𝐫 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐉𝐮𝐥𝐲 𝟏, 𝟐𝟎𝟐𝟒, 𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐧𝐨𝐭 𝐲𝐞𝐭 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐭𝐞𝐫 𝐥𝐢𝐬𝐭, 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐥𝐚𝐬𝐭 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐯𝐨𝐭𝐞 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲 𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐛𝐲 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟐, 𝟐𝟎𝟐𝟒.
उन्होंने बताया कि अगर 𝟐𝟕 अगस्त को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे बीएलओ के पास या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 𝟔 भरकर वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।
𝟎𝟐 सितम्बर तक प्राप्त हुए सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वोट बनाने का कार्य किया जाएगा, और ऐसे सभी नागरिक जिनका आवेदन सही पाया जाएगा, उनका वोट बनाते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 𝟐𝟕 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है जो सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 𝟐𝟕 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है जो सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है।
इसके अलावा, विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in, पर मतदाता सूचियां अपलोड है, उसे डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 𝟏𝟗𝟓𝟎 पर कॉल करके भी अपनी वोट को चेक किया जा सकता है।
𝟎𝟐 सितम्बर, 𝟐𝟎𝟐𝟒 के बाद किए गए किसी भी आवेदन के ऊपर फैसला भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार विधानसभा आम चुनाव के बाद लिया जाएगा।
पंकज अग्रवाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आगामी 𝟎𝟓 अक्तूबर, 𝟐𝟎𝟐𝟒 को मतदान अवश्य करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग ले। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
पंकज अग्रवाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आगामी 𝟎𝟓 अक्तूबर, 𝟐𝟎𝟐𝟒 को मतदान अवश्य करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग ले। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
टिप्पणियाँ