हरियाणा में BJP को तीसरा झटका ! कर्णदेव कंबोज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 𝟐𝟎𝟐𝟒 के लिए 𝟔𝟕 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट वितरण के साथ ही पार्टी में बगावत तेज हो गई है।
मैं कर्णदेव काम्बोज पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार भारतीय जनता पार्टी के अपने सभी पदों से त्यागपत्र देता हूं।@narendramodi @BJP4Haryana @drlaxmanbjp @AmitShah @NayabSainiBJP @mlkhattar @dpradhanbjp @BjpBiplab pic.twitter.com/zFa78tvGEq
— Karandev Kamboj – (मोदी का परिवार) (@KarandevB) September 5, 2024
ये भी पढ़ें: टिकट मिलने के बाद कंवरपाल गुर्जर के घर पर जश्न, समर्थकों ने पटाखों-मिठाइयों संग मनाई खुशी
https://ift.tt/QXY7nHA