अस्पताल में उचित पार्किंग की अपील
यमुनानगर DIGITAL DESK : मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके अभीभावकों से अपील की है कि वे अपने नीजी वाहन केवल पार्किंग में ही खडे करें।
उन्हांेने कहा कि अस्पताल में मरीज को ले कर आने वाले अभीभावकों व मिलने आने वाले परीजनों के लिये अस्पताल के गेट पर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
परन्तु अभीभावक वाहन आपातकालीन सेवा भवन ट्रॉमा सैन्टर के गेट पर ही खडा कर मरीज के साथ अन्दर चले जाते है अथवा रास्ते में जहॉं जगाह मिले दो-पहिया अथवा चार पहिया वाहन खडा कर जाते हैं।
जिसके कारण एम्बूलैन्स को रास्ता नहीं मिलता तथा मरीज को अस्पताल में परवेश करवाले में स्वास्थ्यकर्मियों को दिक्कत का सामना करना पडता है। अतः प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने सभी से अपील की है कि वे अपने वाहन केवल पार्किंग एरिया में ही खडा करें तथा यदि मरीज को ले कर आये हैं तो मरीज को भवन में परवेश कराकर तुरन्त वाहन पार्किंग में ले जायें।
जिससे गंम्भीर अवस्था में आने वाले मरीजों को रास्ते पर जाम के कारण किसी प्रकार की असूविधा का सामना ना करना पडे।
इसके साथ ही डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि अस्पताल परिसर में कई बार नीजी एम्बूलैन्स भी खडी हो जाती है, जो कि नियमानुसार गलत है। उन्होने बताया कि सरकारी अस्पताल के परिसर मंे नीजी एम्बूलैन्स अथवा थ्री-व्हीलर को अकारण खडा करना गलत है।अतः आज चेतावनी स्वरूप रास्ते के मध्य खडे कुछ वाहनों की हवा निकाली गई है तथा आगे से पुलिस विभाग की मद्द से नो-पार्किंग एरिया में खडे वाहनों के चलान की भी व्यवस्था की जायेगी। जिससे की एम्बूलैन्स में आने वाले गम्भीर मरीजों व अन्यों को असूविधा का सामना ना करना पडे।
टिप्पणियाँ