𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए होना है उपचुनाव

हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए होना है उपचुनाव 


रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया गया चुनाव कार्यक्रम
 
नामांकन पत्र के फॉर्म हरियाणा विधानसभा सचिवालय से प्राप्त किये जा सकते हैं





 POSTED BY : DEEPAKSHI 

मुनानगर DIGITAL DESK : हरियाणा में राज्यसभा के लिए एक सदस्य के निर्वाचन के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है। नामांकन पत्रों के फॉर्म हरियाणा विधानसभा सचिवालय से सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उप सचिव श्री गौरव गोयल से प्राप्त किये जा सकते हैं। 

 

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एवं राज्यसभा के उपचुनाव 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी डॉ. साकेत कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है।


उन्होंने बताया कि 18वी लोकसभा के लिए निर्वाचन होने उपरांत यह सीट खाली हुई है  । उन्होंने बताया कि नामांकन किसी भी उमीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा 21 अगस्त 2024 तक (अवकाश के दिनों को छोडक़र) किसी भी कार्यदिवस में सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवाया जा सकते हैं।  

 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 22 अगस्त को प्रातः: 10 बजे की जाएगी।27 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं,यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 3 सितंबर 2024 को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रात 9 से सायं 4 बजे तक होगा।


READ ALSO : कोई भी राजनीतिक व्यक्ति अपने भाषण में  इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेगा।

https://ift.tt/61DorAZ
Next Post Previous Post

विज्ञापन